विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज, कालीथान बलरामपुर में रक्षाबन्धन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

दिनांक 8 अगस्त, 2025 को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज, बलरामपुर में ‘रक्षाबन्धन‘ का त्योहार मनाया गया। रक्षाबन्धन त्योहार के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी के नेतृत्व में तथा विद्यालय के उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय की संरक्षता में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया। 

इस अवसर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक नें बच्चों को बताया कि रक्षाबन्धन का त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। यह त्योहार भाई-बहनों को स्नेह की डोर से बांधता है। इस दिन बहन अपने भाई के मस्तक पर टीका लगाकर रक्षा सूत्र को बांधती है जिसे राखी कहते है। राखी कच्चे सूत वस्तु से लेकर रंगीन कलावे, रेशमी धागे तथा सोने या चाँदी जैसी मँहगी वस्तु तक की हो सकती है। रक्षाबन्धन के दिन बहने भगवान से अपने भाईयों की तरक्की के लिए प्रार्थना करती है। रक्षाबन्धन के दिन भाई अपनी बहन को राखी के बदले कुछ उपहार देते है। इस त्योहार के दिन सभी परिवार एक हो जाते है और राखी, उपहार और मिठाई देकर अपना प्यार साझा करते है। भारत की सीमा पर तैनात हमारे सैनिक आतंकवादियों और पाकिस्तान की सेना से मोर्चा लेते हुए भले शहीद हो रहे  हो लेकिन इस देश की बेटियाँं सीमा पर तैनात सैनिक भाइयों की रक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती रहती है। रक्षाबन्धन पर्व पर सैनिक भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए सैकड़ों बहने लाइन लगाकर खड़ी रहती है हर किसी के चेहरे पर खुशी के साथ गर्व साफ झलकता है। बहनें सैनिक भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर उनके देश सेवा के जज़्बे को सलाम करती है तथा ईश्वर से उनकी लम्बी उम्र की मनोकामना करती है।

रक्षाबन्धन पर्व के अवसर पर विद्यालय में भाई को बहनों द्वारा राखी बाँधने, भाषण, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राखी बाँधने में प्राइमरी गु्रप में कक्षा-नर्सरी से कक्षा-12 तक सभी छात्राओं ने अपनी कक्षा के छात्रों को राखी बाँध कर उन्हे मिठाइँया खिलाई तत्पश्चात सभी छात्रों ने अपनी कक्षा की छात्राओं को विभिन्न प्रकार के उपहार दिये। भाषण प्रतियोगिता में अभ्युदय, प्रज्ञा, अयान, पारूल, अक्षत, मोहनी, अहमद, सुशांत, आयुष्मान, यशवी, कोमल एवं शिवांस आदि छात्र-छात्राओं ने रक्षाबन्धन के त्योहार के बारे मे अपना-अपना विचार प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् सांस्कृति कार्यक्रम के अन्तर्गत समूह नृत्य नर्सरी एवं यू0के0जी0 के छात्राओं में गीत-तेरी मेरी यारी सबसे प्यारे भइया नामक गीत पर सानवी, श्रुतिका, आराध्या, आयुशी, हादिया, तान्या, अफाफ, आदिती, अरवी, माधुरी, आदि ने बहुत ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। इसी क्रम में कक्षा-1 की छात्र-छात्राओं में गीत- कच्चे धागों का रिश्ता नामक गीत पर देवांसी, आयुष्मान, श्रद्धा, मानस, अभ्युदय, आर्यन, रितिका, अल्तमस, रिया, सर्वग्य, वैष्णवी, अनुभव एवं यशिका कक्षा-2 के छात्राओं में गीत-भाई तो खूब झगड़ते नामक गीत पर रितुविजा, प्रेरणा, सरवानी, परिधि, रश्मि, मिसिका, हलाता, आराध्या, कक्षा-4 से गीत-मेरी राखी की डोर कभी न हो कमजोर नामक गीत पर नितिका, प्रथमेश, आव्या, विराट, आशी, श्रेया, निखिल, अवन्तिका, अनमोल, श्रृष्टि, सूर्यांस तथा कक्षा-6 से गीत-मेरी राखी का मतलब है प्यार भइया नामक गीत पर प्रार्थना, आस्था, सिद्धी, आलिया, पलक, मानवी, प्राख्या, अनुष्का ने बहुत ही सुन्दर समूह नृत्य प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। इसी क्रम में एकल गायन गीत-मैं रहूँ न तेरे बिना में कक्षा-7 की छात्रा नैनसी ने बहुत महमोहक गीत प्रस्तुत किया।   

अंत में ‘रक्षाबन्धन‘ पर्व के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने रक्षाबन्धन पर्व पर उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय, सहित समस्त अध्यापक/अध्यापिकाएँ उपस्थित रहे।



उमेश चन्द्र तिवारी 
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़ 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने