उतरौला बलरामपुर- राप्ती नदी के बढ़ते जलस्तर से तटवर्ती ग्रामों में सड़कों पर पानी आ गया है। एस डी एम उतरौला अभय सिंह ने तटवर्ती कई ग्रामों का निरीक्षण कर हल्का कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिया। राप्ती नदी के बढ़ते जलस्तर से तहसील के करीब आधा दर्जनगांवों में रास्ते पर पानी बह रहा है, ग्राम मटेरिया कर्मा, लाल नगर, विरदा बनिया भारी, मिलौली बाघा जोत, रुस्तम नगर में गांव पर आने जाने वाले रास्तों पर पानी बह रहा है। नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए उपजिला धिकारी उतरौला अभय सिंह ने लाल नगर, विरदा बनिया भारी व अन्य तटवर्ती ग्रामों का निरीक्षण किया गया और लेखपालों को आवश्यक निर्देश दिया गया कि लाल नगर में राप्ती नदी के मुहाने पर बसे परिवारों को सुरक्षि त स्थान पर ले जाने का निर्देश दिया गयाग्रामीण राजा,शादाब,अफजल आदि ने बताया कि नदी का जलस्तर स्थिर में है नदी का पानी कम होते ही कटान शुरू हो जाए गी, हर बार गांव को बचाने के लिए बम्बू कैरेट बनाया तो जाता है लेकिन कटान वाले स्थानों पर नहीं लगाया जाता है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खब
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know