*27 अगस्त 2025* 

*विकास कार्यों और जनसमस्याओं को लेकर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात*

*डॉ. राजेश्वर सिंह ने सीएम के समक्ष रउठाया लखनऊ में जलभराव और जल निकासी का मुद्दा*

*लखनऊ-कानपुर एलिवेटेड हाइवे निर्माण व SCR परियोजना की तेजी पर सरोजनीनगर विधायक ने जताई प्राथमिकता*

*लखनऊ-कानपुर हाइवे निर्माण तेज हो, दूर हों प्रभावितों की समस्याएँ - डॉ. राजेश्वर सिंह ने की सीएम योगी से मांग"*

*लखनऊ।* बुधवार सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट कर क्षेत्रीय विकास और जनसमस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। भेंट के दौरान विधायक डॉ. सिंह ने मुख्यमंत्री को सरोजनीनगर में संचालित महिला एवं युवा सशक्तिकरण कार्यक्रमों, डिजिटल शिक्षा की पहलों तथा सांस्कृतिक नवजागरण से जुड़े प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये योजनाएँ सरोजनीनगर की सामाजिक और शैक्षिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।

इसके साथ ही डॉ. सिंह ने लखनऊ शहर में बरसात के समय जलभराव, नालों की सफाई तथा सड़कों की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए नगर निगम एवं नगर विकास विभाग की कार्यप्रणाली की समीक्षा कर प्रभावी कदम उठाए जाने का अनुरोध किया। विधायक ने लखनऊ-कानपुर एलिवेटेड हाइवे के निर्माण कार्य को गति देने तथा निर्माण के दौरान स्थानीय निवासियों को हो रही असुविधाओं के समाधान की भी मांग रखी।

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गठित राज्य राजधानी क्षेत्र (SCR) की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि यह योजना लखनऊ सहित छह जनपदों के लिए विकास का नया अध्याय लिखेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री से SCR बोर्ड की बैठक शीघ्र बुलाए जाने का आग्रह किया। डॉ. सिंह ने भेंट के बाद सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मार्गदर्शन न केवल विकास यात्रा को नई दिशा देता है बल्कि जनता की आकांक्षाओं को मूर्त रूप देने की प्रेरणा भी प्रदान करता है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने