बलरामपुर- आज सेंट मेरीज़ कांवेंट स्कूल सर सैयद नगर कॉलोनी निमकौनी में 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।
स्कूल के छात्र छात्राओं ने अनेकों रंगारंग कार्यक्रम में भाग लिया।
उनके माता पिता / अभिभावकों तथा नगर के गणमान्य लोगों ने बच्चों का हौसला अफजाई किया कार्यक्रम के समापन के बाद सभी को मिष्ठान वितरित किया गया।आज हिंदुस्तान टाइम्स की तरफ पूर्व में कराए गए सामान्य ज्ञान परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को सर्टिफिकेट वितरण भी किया गया
उनके माता पिता / अभिभावकों तथा नगर के गणमान्य लोगों ने बच्चों का हौसला अफजाई किया कार्यक्रम के समापन के बाद सभी को मिष्ठान वितरित किया गया।आज हिंदुस्तान टाइम्स की तरफ पूर्व में कराए गए सामान्य ज्ञान परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को सर्टिफिकेट वितरण भी किया गया
हिंदुस्तान टाइम्स की तरफ से पूर्व में कराए गए सामान्य ज्ञान परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को सर्टिफिकेट व परितोषक के रूप में चेक भी प्रदान किया गया।
उक्त परीक्षा हिंदुस्तान ओलंपियाड में जिला स्तर पर घोषित नतीजों में आशर फहीम को प्रथम स्थान पाने पर हिंदुस्तान टाइम्स की तरफ से 3100 रुपए का चेक तथा अल्तमश और अलीशबा कर्मानी को 2100 - 2100 रुपए का चेक दिया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने इन बच्चों को शुभकामनायें दीं।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know