जलालपुर (अंबेडकरनगर)। मालीपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। पटरी पार कर रहे मानसिक रूप से अस्वस्थ बुजुर्ग गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए। हादसे में उनका एक पैर कट गया।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लोगों ने एंबुलेंस के लिए कॉल किया, लेकिन समय से मदद नहीं मिल सकी। घायल करीब आधे घंटे तक मौके पर ही तड़पते रहे। बाद में सूचना पाकर परिजन पहुंचे और उन्हें निजी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार बुजुर्ग की हालत खतरे से बाहर है।
घायल बुजुर्ग का नाम पंचम प्रजापति तथा उम्र 62 वर्ष है, जो मालीपुर थाना क्षेत्र के बैरागल गांव निवासी बताए जा रहे हैं।
इस संबंध में मालीपुर थाना प्रभारी स्वतंत्र कुमार मौर्य ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल को निजी अस्पताल पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनका इलाज जारी है। परिजन भी उनके पास मौजूद हैं।

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know