मुख्यमंत्री ने जनपद एटा में श्री सीमेण्ट प्लाण्ट का उद्घाटन किया
सरकार की स्पष्ट नीति, साफ नीयत तथा कार्य करने की दृढ़ इच्छाशक्ति
के परिणाम प्रदेश के विकास के रूप में दिखाई दे रहे : मुख्यमंत्री
प्रदेश सरकार की नई औद्योगिक नीति के अन्तर्गत आज
एटा को श्री सीमेन्ट के रूप में नया उपहार प्राप्त हो रहा
प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में भारत दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था
बन चुका, आने वाले 02 वर्षों में दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगा
विगत 08 वर्षां में डबल इंजन सरकार द्वारा किए गए प्रयासों
से प्रदेश अब देश में दूसरे नम्बर की अर्थव्यवस्था बन चुका
प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना की,
विकसित भारत के लिए उत्तर प्रदेश को भी विकसित करना होगा
आज एटा की पहचान पावर प्लाण्ट, सीमेण्ट प्लाण्ट और एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत अपने परम्परागत उद्यम जलेसर के घुंघरू और घण्टे से हो रही
एटा के जवाहरपुर में सरकार द्वारा थर्मल पावर प्लाण्ट स्थापित किया
गया, इसके माध्यम से लगभग डेढ़ हजार मेगावॉट विद्युत उत्पादन होता
थर्मल पावर प्लाण्ट तथा श्री सीमेण्ट प्लाण्ट प्रत्यक्ष व
अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार सृजन के माध्यम बन रहे
प्रदेश को निरन्तर प्राप्त होने वाले अन्य निवेश प्रस्तावों के माध्यम से
नौकरी व रोजगार की नई सम्भावनाओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा
बांगर परिवार ने चित्रकूट में पावर रिन्यूल एनर्जी का 40 मेगावाट का प्लाण्ट स्थापित किया, प्रदेश सरकार ने प्लाण्ट के लिए उन्हें ओपन एक्सेस की सुविधा उपलब्ध कराई
श्री सीमेण्ट द्वारा अपने सी0एस0आर0 मद से
लोक कल्याण के अनेक कार्य किए जा रहे
भारत की सेना तथा अर्द्धसैनिक बलों के जवानों के परिवारों के उत्थान और
कल्याण के लिए श्री सीमेण्ट निःशुल्क सीमेण्ट उपलब्ध कराने का काम करता
प्रदेश सरकार युवाओं को बिना भेदभाव नौकरी, रोजगार
तथा स्वयं का उद्यम स्थापित के अनेक अवसर उपलब्ध करा रही
लखनऊ : 21 अगस्त, 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि सरकार की स्पष्ट नीति, साफ नीयत तथा कार्य करने की दृढ़ इच्छाशक्ति के परिणाम हम सभी को प्रदेश के विकास के रूप में दिखाई दे रहे हैं। यही विकसित तथा आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला है। प्रदेश सरकार की नई औद्योगिक नीति के अन्तर्गत आज एटा को श्री सीमेन्ट के रूप में नया उपहार प्राप्त हो रहा है।
मुख्यमंत्री जी आज जनपद एटा में श्री सीमेण्ट प्लाण्ट का उद्घाटन करने के पश्चात आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की रुचि के कारण जनपद एटा आज विकास की बुलन्दियों को छू रहा है। यहां आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, फोर लेन कनेक्टिविटी तथा अनेक जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया जा रहा है। अब एटा को बेहतरीन कानून-व्यवस्था व विकास के लिए जाना जाता है। यह वही एटा है, जहां पहले अपराधियों तथा माफियाओं को बोलबाला था।
आज एटा की पहचान पावर प्लाण्ट, सीमेण्ट प्लाण्ट और एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत अपने परम्परागत उद्यम जलेसर के घुंघरू और घण्टे से हो रही है। हर मंदिर व देव स्थान में जब कोई व्यक्ति देव उपासना के लिए कोई घण्टी बजाता है, कोई घुंघरू किसी संगीत के महफिल में बजता है या किसी मंदिर में कोई घण्टा बजता है, तो प्रत्येक व्यक्ति को एटा के जलेसर का स्मरण होता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि एटा के जवाहरपुर में सरकार द्वारा थर्मल पावर प्लाण्ट स्थापित किया गया है। इसके माध्यम से लगभग डेढ़ हजार मेगावॉट विद्युत उत्पादन होता है। लोगों को स्वच्छ और सुन्दर वातावरण प्रदान करने तथा प्लाण्ट के फ्लाईएश के बेहतरीन उपयोग के लिए श्री सीमेन्ट परिवार ने लगभग साढ़े सात सौ करोड़ रुपये की लागत से यह श्री सीमेन्ट प्लाण्ट स्थापित किया है। थर्मल पावर प्लाण्ट तथा श्री सीमेन्ट प्लाण्ट प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार सृजन के माध्यम बन रहे हैं। श्री सीमेन्ट प्लाण्ट के माध्यम से प्रत्यक्ष रूप से 500 लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है। 03 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से कार्य मिला है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश को निरन्तर प्राप्त होने वाले अन्य निवेश प्रस्तावों के माध्यम से भी नौकरी व रोजगार की नई सम्भावनाओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। यह केवल एक प्लाण्ट का उद्घाटन नहीं, श्री सीमेन्ट प्रदेश सरकार का पुराना सहयोगी है, जिसने प्रदेश में निवेश करने के लिए हमेशा उत्सुकता दिखाई है। बांगर परिवार ने चित्रकूट में पावर रिन्यूल एनर्जी का 40 मेगावाट का प्लाण्ट स्थापित किया है। हमने प्लाण्ट के लिए उन्हें ओपन एक्सेस की सुविधा उपलब्ध कराई है। वह वहां पावर जनरेट कर, यहां खर्च कर सकते हैं। उनके द्वारा जो ग्रीन व सोलर एनर्जी वहां बनाई जा रही है, उसका उपयोग करने की सुविधा उन्हें इस प्लाण्ट में उपलब्ध कराई जा रही है। यह प्रदेश सरकार की नीति का परिणाम है कि सरकार ने उन्हें हर प्रकार से सुरक्षा के साथ जोड़ा है।
मुख्यमंत्री जी ने श्री सीमेण्ट को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने अपनी पॉलिसी के अन्तर्गत इस प्रतिष्ठान के साथ जो भी वादे किए हैं, उन्हें ससमय आगे बढ़ाया जाएगा। श्री सीमेण्ट द्वारा अपने सी0एस0आर0 मद से लोक कल्याण के अनेक कार्य किए जा रहे हैं। देश की सुरक्षा के लिए अपनी शहादत देने वाले भारत की सेना तथा अर्द्धसैनिक बलों के जवानों के परिवारों के उत्थान और कल्याण के लिए श्री सीमेण्ट निःशुल्क सीमेण्ट उपलब्ध करवाने का काम करता है। अब तक 183 परिवारों को सीमेण्ट उपलब्ध करवाने का काम किया गया है। यह चीजें दिखाती हैं कि श्री सीमेण्ट परिवार व्यवसाय करने तथा रोजगार प्रदान करने के साथ-साथ अपने राष्ट्रीय उत्तरदायित्वों का भी निर्वहन कर रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यदि कोई युवा देश की सीमाओं तथा देश की आंतरिक सुरक्षा करते हुए स्वयं को बलिदान कर देता है, तो हमें उसके परिवार का सम्बल बनना चाहिए। जब यह बात हर भारतीय के मन में आएगी, तो भारत की सेना के जवानों का शौर्य और पराक्रम उसी प्रकार से दिखाई देगा, जैसे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देखा गया। ऐसा तभी सम्भव होता है, जब पूरा देश उनके साथ खड़ा होता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जिस प्रदेश में सुरक्षा का माहौल होता है, तो वहां के युवाओं को नौकरी व रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पड़ता है। आज प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को बिना भेदभाव नौकरी व रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस बल में 60,244 पुलिस कार्मिकों की भर्ती की गयी है। इस भर्ती में एटा के भी अनेक युवा सम्मिलित हैं। योग्य युवाओं के लिए सरकारी व निजी क्षेत्र में अनेक अवसर हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाआें को अनेक प्रकार की सुविधाएं देकर स्वयं का उद्यम स्थापित करने के लिए प्रेरित कर रही है। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान शुरू किया है। इस अभियान के माध्यम से प्रदेश में अब तक 70 हजार युवाओं को ब्याज और गारंटी मुक्त ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है। साथ ही, उन्हें मार्जिन मनी उपलब्ध कराने का काम भी किया गया है। इसके माध्यम से युवा नए उद्यम स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़े हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में भारत दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। आने वाले 02 वर्षों में दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगा। तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होने का मतलब भारत अपनी उज्ज्वल छवि प्रस्तुत करते हुए दुनिया को अपनी ताकत का एहसास कराएगा। पहले प्रदेश की अर्थव्यवस्था देश में 7वें नम्बर पर थी। विगत 08 वर्षां में डबल इंजन सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से प्रदेश अब देश में दूसरे नम्बर की अर्थव्यवस्था बन चुका है। सुरक्षा के बेहतरीन वातावरण से निवेशकों के मन में विश्वास उत्पन्न हुआ। परिणामस्वरूप प्रदेश को बड़ी मात्रा में निवेश की प्राप्ति हुई।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश स्वयं को देश की विकास यात्रा से अलग नहीं कर सकता है। यहां देश का प्रत्येक छठा व्यक्ति निवास करता है। विगत साढ़े आठ वर्षों में विकास के माध्यम से प्रदेश को नई पहचान प्राप्त हुई। वर्ष 2017 के पहले जिस प्रदेश में कोई निवेश नहीं आता था, आज वही प्रदेश 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त करने में सफल हुआ है। सेक्टोरियल पॉलिसीज व शुद्ध नीयत के माध्यम से अब तक 15 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव जमीनी धरातल पर उतारे जा चुके हैं। इसके माध्यम से 60 लाख युवाओं को नौकरी व रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। यदि एक श्री सीमेन्ट प्लाण्ट 3,500 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से नौकरी और रोजगार दे सकता है, तो कोई कारण नहीं है कि प्रदेश में 15 लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्तावों के माध्यम से 60 लाख युवा नौकरी और रोजगार न पा सकते हों।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना की है। विकसित भारत के लिए उत्तर प्रदेश को भी विकसित करना होगा। अभी हाल ही में मानसून सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश के विधानमंडल में ‘विकसित भारत के विकसित उत्तर प्रदेश‘ के रोड मैप पर आधारित लगातार 24 घंटे तक चर्चा चली है। प्रदेश के विकास के लिए हमने अनेक सेक्टर तथा थीम तय की हैं। बहुत शीघ्र प्रत्येक जनपद में विद्वानों को भेज कर, वहां के युवाओं को अलग-अलग सेक्टर हेतु तैयार कर तथा विकसित भारत के विकसित उत्तर प्रदेश के लिए जनता-जनार्दन से सुझाव लेकर कार्य योजना को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने श्री सीमेण्ट प्लाण्ट का अवलोकन करने के पश्चात परिसर में पौधरोपण भी किया।
इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी‘ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
---------
.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know