बलरामपुर- मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं, स्वच्छता, दवा वितरण, प्रसूति कक्ष एवं आपातकालीन सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया गया।
निरीक्षण में ओम प्रकाश (चपरासी), सीताराम (कुक), अनूप कुमार पाण्डेय (बीएचडब्ल्यू), रामलखन, शोभित श्रीवास्तव (लैब टेक्नीशियन), पीयूष सक्सेना (वरिष्ठ सहायक), उर्मिला यादव, दीपक कुमार, महेंद्र रावत, अंजली (स्टाफ नर्स) तथा अखिलेश कुमार (ओटीएस) अनुपस्थित पाए गए। सीएमओ ने अनुपस्थित सभी कर्मचारियों का वेतन रोकने का निर्देश अधीक्षक डॉ. विजय कुमार को दिया।
निरीक्षण के समय तक ओपीडी में 215 मरीजों का उपचार, 56 मरीजों की पैथोलॉजी जांच, 16 मरीजों का एक्स-रे तथा 16 मरीज भर्ती पाए गए। वहीं सात बच्चों का टीकाकरण भी किया गया था।
डॉ. रस्तोगी ने मौजूद चिकित्सकों व कर्मचारियों को मरीजों के साथ संवेदनशील व्यवहार करने तथा समय पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने दवा स्टॉक रजिस्टर, टीकाकरण कक्ष व लैब की भी जांच की और साफ-सफाई में लापरवाही पर नाराजगी जताई।
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है, जिसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी राजेश पाण्डेय, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, डॉ. गयासुद्दीन एवं सीएचसी पचपेड़वा का स्टाफ मौजूद रहा।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know