*ऋषि पाण्डेय का एल.एन. मेडिकल कॉलेज में चयन*
*देवेंद्रनगर का सरस्वती शिशु मंदिर—प्रतिभाओं का संगम, चिकित्सा शिक्षा में दर्जनों रत्न गढ़ने वाली गौरवशाली संस्था*
*देवेंद्रनगर (जिला पन्ना, मध्यप्रदेश)।*
नगर के सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने एक बार फिर अपने इतिहास में गौरव का नया अध्याय जोड़ा है। इसी विद्यालय के मेधावी छात्र ऋषि पाण्डेय का चयन भोपाल स्थित एल.एन. मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस पाठ्यक्रम हेतु हुआ है।
यह सरस्वती शिशु मंदिर की पहली उपलब्धि नहीं है। इस संस्था ने अपनी स्थापना से लेकर अब तक तीन दर्जन से अधिक विद्यार्थियों को चिकित्सा क्षेत्र (एमबीबीएस एवं अन्य शाखाओं) हेतु तैयार किया है। यह परंपरा इस बात का प्रमाण है कि विद्यालय केवल शिक्षा देने तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रतिभाओं को गढ़ने और उन्हें राष्ट्रीय सेवा के लिए सक्षम बनाने का सतत प्रयास करता आया है।
ऋषि के दादा डॉ. नरेंद्रप्रसाद पाण्डेय उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य सेवा में चिकित्सक रहे हैं और बरेली से संयुक्त निदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए। ऋषि ने अपनी सफलता का श्रेय दादा जी, नाना श्री श्याम तिवारी, माता-पिता एवं विद्यालय के आचार्य परिवार को दिया।
*ऋषि के पिता श्री कैलाश पाण्डेय, जो खेती के साथ पत्रकारिता से भी जुड़े हैं, ने भावुक स्वर में कहा—*
“यह सफलता पूर्वजों और बड़ों के आशीर्वाद का प्रतिफल है। मेरे जीवन का सबसे बड़ा आधार और प्रेरणाश्रोत मेरा अपना सरस्वती शिशु मंदिर है, जहाँ से मैंने भी शिक्षा पाई। इस संस्था ने दशकों से अनेक होनहार विद्यार्थियों को गढ़कर समाज और राष्ट्र को समर्पित किया है।”
ऋषि की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार, नगरवासियों, पत्रकार विकास परिषद, जीरो सेवा समिति तथा मस्लक-ए-आला हजरत कमेटी सहित अनेक संस्थाओं और गणमान्यजनों ने बधाई व शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।
सरस्वती शिशु मंदिर, देवेंद्रनगर की निरंतर उपलब्धियाँ सिद्ध करती हैं कि यह संस्था शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, चरित्र और राष्ट्रभावना के निर्माण में भी अग्रणी रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know