उतरौला बलरामपुर- खलिहान की भूमि पर से अवैध निर्माण/अवैध कब्जा को रोके जाने को लेकर ग्राम वासी ने जिलाधिकारी बलराम पुर को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार की है। ग्राम पंचायत बक्सरिया के निवासी ओम प्रकाश पुत्र राम सुमिरन ने दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है, कि गाटा संख्या 186 खलि हान की सुरक्षित भूमि है, जिस पर कुछ अंश पर जलकल विभाग के द्वारा पानी टंकी का निर्माण करवाया गया है। शेष बचे हुए भूमि पर ग्राम वासी अपने फसल की दवाईं व पिटाई करते चले आ रहे हैं, किन्तु गांव के ही बम्ब बहादुर पुत्रहनुमान ने खलिहान की भूमि को कब्जा करके चबूतरे का निर्माण करने के फिराक में हैं, इसको लेकर निर्माण सम्बन्धी सभी सामग्री मोरंग, गिट्टी, ईंट आदि गिरवा कर रख लिया है तथा कभी भी खलिहान की सुरक्षित भूमि परनिर्माण कार्य कर लेगा। इसके पहले भी खलिहान को कब्जा करके उसी पर कृषि कार्य किया जा रहा था। पीड़ित ओम प्रकाश ने खलिहान की सुरक्षित भूमि को अवैध कब्जा से मुक्त कराने की मांग की है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know