प्रयागराज, 24 अगस्त 2025

भारत की खेल संस्कृति को नई दिशा देने और फिटनेस का संदेश जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आज प्रयागराज के मेजर ध्यानचंद चौक से ‘Pedal for Pride: A Tribute to India’s Greatest Sports Legend’  नामक 800 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय साइक्लिंग एक्सपीडिशन का भव्य शुभारंभ हुआ। 
यह आयोजन मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय खेल महोत्सव 2025 का हिस्सा है, जिसे Physical Education Foundation of India (PEFI) ने FIT India Movement, Sports Authority of India (SAI) और ब्रह्माकुमारीज़ के सहयोग से आयोजित किया है।

इस ऐतिहासिक यात्रा का उद्देश्य हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की अमर विरासत को सम्मानित करना और देशभर के युवाओं को खेल, अनुशासन, फिटनेस और राष्ट्रीय एकता से जोड़ना है। #KhelegaBharat #JitegaBharat और #KhelonKeMaidanoSeViksitBharatKiNeev जैसे अभियानों का संदेश इस यात्रा के माध्यम से जनमानस तक पहुँचाया जा रहा है।

मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री श्री गिरीश चन्द्र यादव ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि “यह केवल साइक्लिंग यात्रा नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय चेतना, खेल-संस्कार और स्वस्थ भारत के निर्माण की दिशा में एक सशक्त अभियान है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की यह इच्छा है कि लोग प्रतिदिन साइकिल चलाएँ, पैदल चलें, मोटापे से दूर रहें और स्वस्थ जीवन जिएं। साइक्लिंग न सिर्फ फिटनेस का साधन है बल्कि ‘साइक्लिंग इज़ द सॉल्यूशन टू पॉल्यूशन’ भी है।”

विशिष्ट अतिथि बदलापुर विधायक श्री रमेश चन्द्र मिश्रा ने युवाओं से आह्वान किया कि वे प्रतिदिन कम से कम 1 घंटा व्यायाम करें, साइकिल चलाएँ, पैदल चलें और भोजन शैली को नियंत्रित करें। भारतीय भोजन को आहार में प्रमुखता दें और जंक फूड जैसे हानिकारक खाद्य पदार्थों से बचें। उन्होंने कहा कि Pedal for Pride केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि युवाओं को फिटनेस, भाईचारे और सकारात्मकता की ओर प्रेरित करने वाली मुहिम है।

PEFI के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. पियूष जैन ने कहा कि “मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय खेल महोत्सव इस वर्ष 500 से अधिक स्थानों पर मनाया जा रहा है। यह साइक्लिंग एक्सपीडिशन ध्यानचंद जी की विरासत का उत्सव है और युवाओं को खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा। आने वाले वर्षों में इस पहल को भव्य राष्ट्रीय खेल महोत्सव के रूप में स्थापित करने का लक्ष्य है।”

टीम लीडर ब्रिगेडियर (डॉ.) विक्रम सिंह (सेवानिवृत्त) ने भी पत्रकारों से बातचीत में साइक्लिंग के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक लाभों को विस्तार से बताया। उनके साथ प्रमुख साइकिलिस्ट योगेंद्र सिंह, मदन लाल, जगबीर सिंह, जय प्रकाश आदि शामिल रहे।

इस ऐतिहासिक 8-दिवसीय यात्रा का रूट प्रयागराज–फतेहपुर–कानपुर–ओरई–झाँसी–ग्वालियर–मथुरा होकर तय किया गया है, जो 31 अगस्त 2025 को दिल्ली स्थित मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में सम्पन्न होगी। यात्रा के दौरान स्कूल-कॉलेजों में खेल रैलियाँ, युवाओं के साथ संवाद, फिटनेस वर्कशॉप और NCC कैडेट्स व आर्मी यूनिट्स के साथ विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे।

इस अवसर पर भानु प्रताप सिंह स्पोर्ट्स अकैडमी, नॉर्दन फुटबॉल अकैडमी और हॉकी अकैडमी के खिलाड़ी भी शामिल हुए।
कार्यक्रम संयोजक एवं जिला सचिव पेफ़ी अमित कुमार सिंह ने कहा कि यह आयोजन युवाओं को खेल और फिटनेस की ओर आकर्षित कर देश की खेल संस्कृति को नई ऊर्जा देगा।

कार्यक्रम में रोचक दरबारी मिथिलेश सिंह उज्जवल शर्मा डॉ. राम कृष्ण द्विवेदी, आलोक कुमार, अंकुर द्विवेदी, सहित प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी व खेल प्रेमियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

“Pedal for Pride” मेजर ध्यानचंद जी की विरासत को जन-जन तक पहुँचाने और खेलों के मैदानों से विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगा।

उमेश चन्द्र तिवारी 
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़ 
उत्तर प्रदेश 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने