जनपद बलरामपुर के समस्त 31 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। मेलों में बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया तथा स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महुआ बाजार में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को निर्देशित किया कि मेले में आने वाले किसी भी मरीज को बाहर की दवा अथवा जांच न लिखी जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि समस्त आवश्यक औषधियां एवं जांच सेवाएं मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र पर ही उपलब्ध कराई जाएं।
जनपद में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों में कुल 2402 मरीजों का उपचार किया गया, जिसमें 991 पुरुष, 798 महिलाएं एवं 613 बच्चे शामिल रहे। मेलों में रक्तचाप एवं मधुमेह जांच, टीकाकरण, नेत्र परीक्षण, महिला एवं प्रसूति सेवाएं, बाल रोग परामर्श, परिवार नियोजन परामर्श, पोषण संबंधी जानकारी, सामान्य रोगों की जांच एवं उपचार सहित विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं।
इस अवसर पर सीएचसी गैंडास बुजुर्ग के अधीक्षक डॉ. शोएब अहमद सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महुआ बाजार का समस्त स्वास्थ्य स्टाफ उपस्थित रहा।

          हिन्दी संवाद न्यूज से
            रिपोर्टर वी. संघर्ष
              बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने