नई दिल्ली।महात्मा हजारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज शर्मा के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर आज एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर शाहदरा स्थित महाराजा अग्रसेन द्वार, वेस्ट ज्योति नगर, बाबरपुर में लगाया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पचास यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया।
इस अवसर पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज शर्मा ने बताया कि जन्मदिन को एक सामाजिक सरोकार से जोड़ने का उद्देश्य इस आयोजन के पीछे था। उन्होंने कहा कि रक्तदान जैसे पुण्य कार्य से बेहतर कोई और उपहार नहीं हो सकता।

शिविर की एक खास बात यह रही कि प्रत्येक रक्तदाता को एक प्रमाणपत्र के साथ-साथ भारत सरकार की 'हर घर तिरंगा' मुहिम से प्रेरित होकर एक तिरंगा झंडा भी सम्मान स्वरूप भेंट किया गया, जिससे देशभक्ति की भावना को और बल मिला।

इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सीए उमेश त्यागी तथा कार्यकारणी सदस्य मदनलाल शर्मा एवं अशोक शर्मा मौजूद रहे। इस पहल को सफल बनाने में भारत सेवा चेरिटेबल ब्लड सेंटर, आरडब्ल्यूए वेस्ट ज्योति और नव ज्योति समुदाय सदन समिति का भी पूरा सहयोग रहा।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने