बलरामपुर//बुधवार 20अगस्त को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी के 81 वीं जयंती के उपलक्ष्य में जुवाथान शिविर कार्यालय पर एक विचार गोष्ठी व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।
जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया ।तथा देश के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए उन्हें याद किया गया।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने कहा कि 1944 में जन्में स्वर्गीय राजीव गांधी जी द्वारा किया गया हर कार्य देश को नई दिशा दे रहा है ।
तकनीकी क्रांति से लेकर सूचना ,संचार और युवाओं को एक नई सोच देने में राजीव जिनका ही मुख्य रोल था है ।
18 वर्ष में युवाओं को मतदान का अधिकार , पंचायती राज व्यवस्था में  महिलाओं को पंचायतों में आरक्षण  इन सब कामों को पूर्व प्रधानमंत्री ने देश को आगे बढ़ाने के लिए किया था जो धरातल पर दिखाई दे रहे हैं । लेकिन कुछ देश विरोधी लोगों को हिंदुस्तान की प्रगति बर्दाश्त नहीं हुई और उन लोगों ने इस महान व्यक्ति की हत्या कर दी यदि आज़ राजीव गांधी जी जिंदा होते तो बीमार देश अमेरिका से हर मामले में आगे होता । आज़ की सरकार केवल लफ्फाजी करती है बाकी कुछ नहीं करती ।
हम आज़ राजीव जी के जयंती के अवसर पर संकल्प लेते हैं  कि जब तक इस वोट चोर सरकार को उखाड़ कर फेंक नहीं देंगे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।
पूर्व महासचिव वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनय कुमार मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने इस देश को सूई से लेकर हवाई जहाज तक का निर्माण करके दिया पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी ने देश के विकास में विशेष योगदान दिया जिसमें प्रमुख रूप से 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार, बोफोर्स तोप, पंचायती राज व्यवस्था, कम्प्यूटर क्रांति महिला आरक्षण जैसे बेहद ज़रूरी कानून दिया ,वर्तमान सरकार केवल लोगों को जुमले सुनाती है और अमेरिका चीन जैसे देशों के खिलाफ एक शब्द भी जवाब में नहीं बोलती है यह सरकार युवा, महिला, व्यापारी विरोधी है इस सरकार को देश की राजनीति से उखाड़ फेंकना है तभी संविधान सुरक्षित रहेगा।
महासचिव अवधेश पाल सिंह ने कहा कि देश अब जाग चुका है और अब इस सरकार को गद्दी से हटाकर राजीव गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि देगी आज राजीव जी जिंदा होते तो देश विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में खड़ा होता।
श्रद्धांजलि सभा को अमिरका प्रसाद कुरील एवं मोहम्मद जमील ने भी संबोधित किया और अपने विचार रखे।
इस अवसर पर राजू वर्मा चंद्र प्रकाश जायसवाल ग़ुलाम रसूल,जगप्रसाद वर्मा, आलोक तिवारी हफीजुल्ला सिद्दीकी,समीर सिद्दीकी, परवेज़ सिद्दीकी,अजय पाठक, जुग्गी लाल अशोक वर्मा, कादिर अली, इरफ़ान,मो रिजवान,बबलू मौर्या, गंगा राम यादव,सलीम घनश्याम भारतीय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।




उमेश चन्द्र तिवारी 
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज
 बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने