महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार मंत्री श्रीमती बेबीरानी मौर्या ने “संभव अभियान 5.0” के अंतर्गत अन्नप्राशन एवं गोद भराई कार्यक्रम में किया सहभाग

लखनऊ: 06 अगस्त, 2025

      उत्तर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार मंत्री श्रीमती बेबीरानी मौर्या जी ने आज अयोध्या जनपद के भ्रमण के दौरान सर्किट हाउस परिसर में आयोजित ‘संभव अभियान 5.0’ के अंतर्गत एक भव्य अन्नप्राशन एवं गोद भराई कार्यक्रम में सहभाग किया। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्री महोदया ने स्वयं 05 शिशुओं को खीर खिलाकर उनका पारंपरिक अन्नप्राशन संस्कार सम्पन्न कराया तथा 05 गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार के रूप में फलों की टोकरी भेंट कर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
इस अवसर पर मंत्री महोदया ने कहा कि “संभव अभियान 5.0” मुख्यमंत्री मा0 योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में संचालित एक प्रभावी जनकल्याणकारी पहल है, जिसका उद्देश्य राज्य के प्रत्येक कुपोषित एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को पोषण, शिक्षा तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में उचित संसाधन उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि विगत चार वर्षों में इस अभियान के माध्यम से हजारों बच्चों को कुपोषण से बाहर लाया गया है तथा लाखों परिवारों में पोषण व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता विकसित की गई है। इसी क्रम में अब इसका पाँचवाँ चरण और भी व्यापक रूप में प्रदेशभर में संचालित किया जा रहा है, जिसमें मातृ-शिशु स्वास्थ्य को केन्द्र में रखते हुए समन्वित प्रयास किए जा रहे हैं।
मंत्री महोदया ने कहा कि प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता है कि ‘हर बच्चा स्वस्थ, हर मां सशक्त’ हो। उन्होंने यह भी कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से माताओं और बच्चों को जो सेवाएं प्रदान की जा रही हैं, वे समाज के सबसे संवेदनशील वर्ग तक सरकार की पहुंच को सशक्त रूप में स्थापित कर रही हैं। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें ‘संभव अभियान 5.0’ की रीढ़ बताया और उनकी सक्रियता को सराहनीय बताया।
कार्यक्रम के उपरांत मंत्री महोदया ने “संभव अभियान 5.0” के अंतर्गत जागरूकता फैलाने हेतु सुसज्जित प्रचार रथ को सर्किट हाउस परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में भ्रमण कर जनसामान्य को बाल पोषण, टीकाकरण, शिक्षा, स्वच्छता और मातृ स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करेगा।
अंत में मंत्री महोदया ने जनपद अयोध्या में संचालित अन्य विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि बाल एवं महिला कल्याण से जुड़ी सभी योजनाएं पारदर्शिता और प्रभावशीलता के साथ लागू हों, ताकि उनका वास्तविक लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने