मुख्यमंत्री ने जनपद मुरादाबाद में 78.73 करोड़ रु0 की लागत
से निर्मित अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण किया

बच्चों से संवाद किया तथा स्कूल बैग वितरित किये

अटल आवासीय विद्यालयों में 18,000 पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों,
कोरोना कालखण्ड में निराश्रित हुए बच्चों, बाल सेवा योजना से आच्छादित

बच्चों को कक्षा 06 से 12 तक गुणवत्तापरक, नैतिक मूल्यों से युक्त, आधुनिक तकनीक के माध्यम से निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध करायी जा रही : मुख्यमंत्री

इन आवासीय विद्यालयों में अध्ययन व अध्यापन की उत्तम
व्यवस्था के साथ स्पोर्ट्स व स्किल डेवलपमेंट की व्यवस्था

डबल इंजन सरकार अपने श्रमिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध

उ0प्र0 विरासत, विकास और गुणवत्तापरक शिक्षा का एक नया केन्द्र बना

उत्तम, संस्कारयुक्त, राष्ट्रीय मूल्यों से ओतप्रोत शिक्षा से देश का भविष्य बेहतर होगा

अटल आवासीय विद्यालय की तर्ज पर 57 जनपदों में
मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय बनने प्रारम्भ

विगत 08 वर्षां में 01 लाख 36 हजार परिषदीय विद्यालयों को ऑपरेशन
कायाकल्प के माध्यम से आधुनिक व्यवस्था के साथ जोड़ने का कार्य किया

‘सबका साथ, सबका विकास’ के भाव के साथ बिना भेदभाव के पात्र लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा,
तुष्टिकरण के स्थान पर संतुष्टिकरण हमारा ध्येय

मुख्यमंत्री ने उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक तथा स्वीकृति पत्र प्रदान किए


लखनऊ : 06 अगस्त, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद मुरादाबाद में 78.73 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश को अपनी श्रम शक्ति से दुनिया की एक आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने वाले हमारे श्रमिकों के बच्चों के लिए वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ अत्याधुनिक शिक्षा के एक बेहतरीन केन्द्र के रूप में अटल आवासीय विद्यालय का उपहार मुरादाबाद मण्डल को प्राप्त हुआ है। यह वर्ष श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्म शताब्दी वर्ष है। अटल जी के नाम पर स्थापित यह विद्यालय उनके प्रति हमारी सच्ची श्रृद्धांजलि हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के माध्यम से संचित धनराशि का सदुपयोग करते हुए 18 अटल आवासीय विद्यालय स्थापित करने का कार्य किया है। इन आवासीय विद्यालयों के माध्यम से 18,000 पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों, कोरोना कालखण्ड में निराश्रित हुए बच्चों, बाल सेवा योजना से आच्छादित बच्चों को कक्षा 06 से 12 तक गुणवत्तापरक, नैतिक मूल्यों से युक्त, आधुनिक तकनीक के माध्यम से निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध करायी जा रही है। इन आवासीय विद्यालयों में अध्ययन व अध्यापन की उत्तम व्यवस्था के साथ स्पोर्ट्स व स्किल डेवलपमेंट की भी व्यवस्था है। यहां बेहतर क्लासरूम के साथ लाइब्रेरी, लैब्स और स्मार्ट क्लास बने हुए हैं। छात्रावास की उत्तम व्यवस्था है। यह अटल आवासीय विद्यालय शिक्षा के प्रति डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता को व्यक्त करते हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि शिक्षा किसी भी सभ्य और समृद्ध समाज की आधारशिला होती है। उत्तम, संस्कारयुक्त, राष्ट्रीय मूल्यों से ओतप्रोत शिक्षा से देश का भविष्य बेहतर होगा। वर्ष 2017 से पूर्व, हमारे युवाओं के सामने पहचान का संकट था। नकल की प्रवृत्ति को बढ़ावा देकर युवा पीढ़ी के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया। विद्यालयों की हालत अत्यन्त जर्जर थी। डबल इंजन सरकार ने विगत 08 वर्षां में 01 लाख 36 हजार विद्यालयों को ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से आधुनिक व्यवस्था के साथ जोड़ने का कार्य किया। विद्यालयों में अच्छी फ्लोरिंग बनाई गई। बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग टॉयलेट बनाए गए। पेयजल की व्यवस्था की गई। डिजिटल लाइब्रेरी, लैब्स, स्मार्ट क्लास दिए गए।
अटल आवासीय विद्यालय की तर्ज पर मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय 57 जनपदों में बनने प्रारम्भ हो गए। इनका कैम्पस 12 से 15 एकड़ में बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से पी0एम0 श्री विद्यालय प्रदेश में लगातार विकसित किये जा रहे हैं। कम्पोजिट विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को कक्षा 08 से 12वीं तक अपग्रेड किया गया है। आज शिक्षा के आंकड़ों में उत्तर प्रदेश का प्रमुख स्थान है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि नये भारत का नया उत्तर प्रदेश अपनी विरासत और विकास की यात्रा पर गौरव की अनुभूति करता है। उत्तर प्रदेश विरासत, विकास और गुणवत्तापरक शिक्षा का एक नया केन्द्र बना है। डबल इंजन सरकार के प्रयासों से ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’, ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज’ जैसी योजनाएं सफलता के नये कीर्तिमान लिख रही हैं। डबल इंजन सरकार अपने श्रमिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। ‘सबका साथ, सबका विकास’ के भाव के साथ बिना भेदभाव के पात्र लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है। तुष्टिकरण के स्थान पर संतुष्टिकरण हमारा ध्येय है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से भारत ने अपनी शक्ति एवं सामर्थ्य का परिचय दुनिया को दिया है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में भारतीय सेनाओं के शौर्य और पराक्रम का लोहा दुनिया ने माना। हर भारतवासी के मन में देश के प्रति उत्साह महसूस किया गया।
मुख्यमंत्री जी ने लोगों को रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने तय किया है कि रक्षाबंधन के अवसर पर आगामी 08 अगस्त से 10 अगस्त तक तीन दिन के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम और नगर विकास से जुड़ी बसों में माताओं, बहनों को निःशुल्क यात्रा की पूरी सुविधा उपलब्ध रहेगी।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने अटल आवासीय विद्यालय, मुरादाबाद के बच्चों से संवाद किया तथा उन्हें स्कूल बैग वितरित किये। उन्होंने उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक तथा स्वीकृति पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री अनिल राजभर, विधान परिषद सदस्य श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
--------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने