बलरामपुर - मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, बलरामपुर ने शोधार्थी प्रवेश परीक्षा (RET) 2024-25 का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें कुल 241 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस परीक्षा का परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। पीएचडी के लिए यह प्रवेश परीक्षा 23 जून 2025 को आयोजित की गई थी। प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 15 जुलाई से 25 जुलाई 2025 तक संपन्न हुआ था। साक्षात्कार के लिए कुल 254 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था इनमें से 241 अभ्यर्थी साक्षात्कार में उपस्थित हुए। साक्षात्कार के बाद इन सभी 241 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए कुलपति प्रो. रवि शंकर सिंह ने सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बधाई दी और बताया कि अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। उत्तीर्ण अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अपने अंक पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज
भारत
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know