उत्तर प्रदेश, महराजगंज 
आज विकास खंड फरेंदा के दोनों ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्री शिवशंकर नाथ तिवारी एवं श्री दिवाकर मिश्र द्वारा परमेश्वर सिंह मेमोरियल पी.जी. कॉलेज, आनंदनगर में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 (SSG 2025) के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान बीसी द्वय ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को SSG 2025 के अंतर्गत सिटीजन फीडबैक प्रक्रिया की महत्ता समझाई और अधिक से अधिक संख्या में ऐप के माध्यम से सहभागिता करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि नागरिकों द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर ग्राम पंचायत, विकासखंड, जनपद एवं राज्य की रैंकिंग निर्धारित की जाती है, जो स्वच्छता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
 महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक भारतीय ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि इस क्षेत्र में हमारा महाविद्यालय सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं में जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका अदा करता है और इस कार्यक्रम में भी महाविद्यालय प्रशासन एवं छात्राओं द्वारा अपनी भूमिका अदा की जाएगी कार्यक्रम में उपस्थित प्रवक्ता गण में कमलेश प्रजापति डां यशवंत सिंह,सत्य प्रकाश मौर्य, अखंड प्रताप सिंह, आयुष सिंह, डॉ अभिमन्यु शर्मा, मुरलीधर जायसवाल,अनामिका त्रिपाठी, रीता अनुकृति, पूजा द्विवेदी कार्यालय से कार्यालय अधीक्षक अरुण कुमार सिंह,दुर्गेश सिंह राजेश सिंह,शशांक पाल, जमुना निषाद, अश्वनी सिंह आदि उपस्थित रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने