बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़
एक पेड़ माँ के नाम" 2.0 वृक्षारोपण महाअभियान-2025 के अंतर्गत बुधवार को लोनी क्षेत्र में व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने की, जिन्होंने लोनी खण्ड विकास कार्यालय, नगरपालिका कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तथा पावी सादकपुर स्थित सरकारी विद्यालय में बच्चों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण के उपरांत स्वच्छता, पर्यावरण सुरक्षा व जन-जागरूकता पर विशेष चर्चा भी की गई।
इस अवसर पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा "वृक्ष हमारी संस्कृति, पर्यावरण और आने वाली पीढ़ियों के लिए अमूल्य धरोहर हैं। माँ के नाम एक पेड़ लगाकर न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं, बल्कि माँ के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का यह सबसे पवित्र माध्यम है। यह अभियान हर नागरिक के दिल से जुड़ा है। लोनी में हर व्यक्ति को इस अभियान से जुड़ना चाहिए, ताकि हर गली, हर मोहल्ला, हर विद्यालय हरियाली से भर जाए। यह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई सबसे अच्छी पहलों में से एक है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know