बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़
नई दिल्ली। देश की सांस्कृतिक परंपराओं व आर्ट कल्चर और स्पोर्ट्स के माध्यम से युवा ऊर्जा को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर 16 अगस्त, 2025 को देश की पहली “मटकी फोड़ लीग” (MPL) का भव्य आयोजन किया जा रहा है। छत्रपति शिवाजी समाज कल्याण एवं शिक्षा प्रचार समिति द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर गोविन्दा आला रे ‘मटकी फोड़ कार्यक्रम’ का आयोजन लगातार पिछले 21 वर्षों से किया जा रहा है। इस बार यह कार्यक्रम पिछले वर्षों से और भी ज्यादा ऐतिहासिक और अभूतपूर्व होगा, जिसमें दिल्ली भर से गोविंदाओं की मंडलियाँ हिस्सा लेंगी और रोमांच, परंपरा तथा आध्यात्मिकता का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।आज संस्था के कार्यालय में आयोजित बैठक में संस्था संस्थापक, अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट, वरिष्ठ भाजपा नेता जय भगवान गोयल ने बताया कि जैसे किक्रेट के लिए आईपीएल, कब्बड्डी के लिए कब्बड्डी प्रो लीग ऐसे ही मटकी फोड़ प्रतियोगिता के लिए ‘मटकी फोड़ लीग’ (MPL) की शुरूआत दिल्ली से की जा रही है जिसे जल्द आने वाले वर्षों में पूरे देश में की जाएगी। इस अवसर पर गोयल व संस्था पदाधिकारियों द्वारा ‘मटकी फोड़ लीग’ (MPL) का लोगों लांच किया। गोयल ने कहा कि इस विशेष आयोजन में देश के सुप्रसिद्ध गायक, संगीतकार एवं पद्मश्री से सम्मानित शंकर महादेवन अपने सुरों की मधुर गंगा बहाकर माहौल को भक्तिमय और ऊर्जावान बना देंगे। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के पावन अवसर पर संगीत, भक्ति और भारतीय परंपरा का अद्भुत मेल होगा, जो न केवल दिल्ली बल्कि समूचे देश के लिए एक नया उदाहरण प्रस्तुत करेगा।कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएंः
पहली बार मटकी फोड़ प्रतियोगिता को लीग फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा।दिल्ली के अलग-अलग जिलों से गोविंदा की टीमें भाग लेंगी।विजेता टीमों को आकर्षक नगद पुरस्कार और ट्रॉफियाँ प्रदान की जाएंगी।सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, झाँकियों और श्रीकृष्ण की लीलाओं का भव्य मंचन होगा।कार्यक्रम में अनेक राष्ट्रीय स्तर के कलाकार एवं गणमान्य अतिथि, संत महात्मा व केन्द्र व दिल्ली सरकार के मंत्री शामिल होंगे। गोयल ने कहा कि यह आयोजन न केवल हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने का एक माध्यम बनेगा, बल्कि कला, संस्कृति और खेल के माध्यम से युवाओं को ऊर्जा और समर्पण के साथ अपनी परंपराओं से जोड़े रखने का प्रेरणादायक प्रयास भी सिद्ध होगा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के इस पावन पर्व पर “मटकी फोड़ लीग” भारत की सांस्कृतिक एकता और आस्था की मिसाल बनेगी।
इस अवसर पर मनदीप गोयल (कार्यक्रम निदेशक), धर्मेंद्र बेदी, मुकेश जैन (महासचिव) ,उज्जवल कंसल (सह सचिव), विष्णु गर्ग, संजीव गुप्ता, चौधरी ईश्वर सिंह, दिनेश गुप्ता, रविंद्र कुमार गर्ग, प्रेमचंद गुप्ता, सांवर तायल, बृजभान सिंगल, विनोद गुप्ता, अवध कुमार आदि अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know