उत्तर प्रदेश,
जनपद-महराजगंज आनंदनगर नगर पंचायत में जर्ज़र दुकानों की मरम्मत को लेकर दुकानदारों में फूटा गुस्सा, उच्च न्यायालय में मुक़दमा है पंजकृत, नगर पंचायत के लोगों को नहीं पड़ता इसका कोई फ़र्क़,आज सैकड़ों दुकानदारों नें उप जिलाधिकारी फरेंदा को ज्ञापन देकर मांग किया कि न्यायालय के मामले को न किया जाये नजर अंदाज़।
नगर पंचायत के द्वारा आज पूजन करने का कार्य किया जारहा है जिसको लेकर सैकड़ों दुकानदारों नें भारी संख्या में एकजुट होकर फरेंदा तहसील में पहुंच कर उपजिलाधिकारी फरेंदा को दिया ज्ञापन, नगर के सम्मानित लोगों का यह कहना है कि जब मकान जर्ज़र है तो उसके ऊपर दूसरा तल कैसे संभव है की बनाया जाये, लेकिन आज आनंदनगर के ज़िम्मेदार लोग अपने आप को दबंग बन रहे हैँ और सरकार का हवाला देते हुवे न्यायालय के मामला को ताक पर रख कर आज पूजन का कार्य करवा रहे हैँ, ताकि कल से दूसरे तल का कार्य शुरू होसके।
हम दुकानदार नगर पंचायत द्वारा निर्मित भवन में पिछले 33 वर्षों से व्यवसाय करते आ रहे हैं, और अनुबंध के शर्तों के अनुसार समय-समय पर टाउन एरिया द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करते रहे हैं।
सन 2020 में नगर पंचायत द्वारा हम दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया था जिसमें दुकान के मरम्मत एवं निर्माण कार्य करने हेतु 14 लख रुपए का मांग किया गया, जबकि हम लोग अपनी अपनी दुकानों का मरम्मत का कार्य रंगाई व पुताई स्वयं के खर्चे पर करते आ रहे हैं।
कल दिनांक 07/07/2025 को हम लोगों को विश्वास है सूत्रों द्वारा पता चला कि भवन की प्रथम तल पर दुकान का निर्माण कराया जाना है, जब यह दुकान निर्मित हुए 33 वर्ष हो गए हैं, इस स्थिति को देखते हुए इस भवन के प्रथम तल पर दुकान बनाए जाने से जान माल की हानी हो सकती है।
यदि इस प्रकार की कोई घटना घटित होती है तो नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी जिम्मेदार होंगे उक्त दुकान को बनाने के लिए सन 2005 में नगर पंचायत अध्यक्ष हुमैरा खातून द्वारा भी प्रस्तावित था,इन्हीं सब कारणों से जिला अधिकारी महोदय ने उक्त दुकान का निर्माण करने से रोक दिया, यह कि उक्त मामले के संबंध में मरम्मत व निर्माण एवं किराया बढ़ोतरी का मामला माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में वार्ड संख्या:-14232/2020 द्वारा लंबित है जिसमें विपक्षी नगर पंचायत हाजिर भी हैं।
जबकि नगर पंचायत दुकान अवंटी द्वारा किसी किराएदार को किसी भी प्रकार का कोई नोटिस व सूचना नगर पंचायत कार्यालय द्वारा हम किराएदार को प्राप्त नहीं है, हम किरायेदारों द्वारा किसी प्रकार का परिसर निरीक्षण व दुकान मरम्मत के संबंध में दुकान की कोई सहमति पत्र भी नहीं दिया गया।
ऐसी दशा में जिसमें दुकान की निजता का मामला बनता है इनको किसी भी प्रकार का गौतम बुद्ध व्यावसायिक भवन के ऊपरी तल पर दुकान बनाने हेतु तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का कष्ट करें।
फरेंदा तहसील में सैकड़ो दुकानदारों नें पहुंचकर के उप जिलाअधिकारी फरेंदा को ज्ञापन देकर मांग किया के तत्काल प्रभाव से काम को रुकवाया जाए।
धीरेंद्र प्रकाश द्विवेदी
(राष्ट्रीय प्रमुख)
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know