उतरौला बलरामपुर - नगर पालिका परिषद उतरौला मोहल्ला गांधी नगर में स्थित एच आर ए इण्टर कालेज के प्रांगण में 7 जुलाई 2025 दिन रविवार को हाई स्कूल के बच्चों द्वारा सामाजिक विज्ञान के अन्तर्गत एक मॉडल प्रोजेक्ट तैयार किया गया,

जो गृहकार्य के रूप में सामाजिक विज्ञान अध्यापक सुभाष चन्द्र के द्वारा दिया गया था। जिसमें बच्चों ने वर्षा जल संचयन,जल शुद्धि करण,जलवायु परिवर्तन, आदि वगैरा पर मॉडल तैयार किया गया है। उनको सही रूप से कार्य करते हुए दिखाया गया है। बच्चों ने प्रत्येक प्रोजेक्ट की प्रतिकृति बहुत ही सुसज्जित और उत्तम प्रकार से तैयार किया गया है। और किसी ने 'ग्लोबल वार्मिंग' का सन्देश देने के लिए प्रतिकृति तैयार की गई है। उसमें कल कारखानों में चिमनियों से निकलता हुआ धुआं, से ओज़ोन की परत का कमज़ोर होना, परा बैंग नी प्रकाश और इनसे होने वाले प्रदूषण का जीव-जन्तु, पेड़- पौधों एवं पृथ्वी पर असरतथा जलवायु परिवर्तन से होने वाले नुकसान को बाखूबी दर्शाया जाता है,वर्षा जल संचयन' में विद्यार्थियों ने बिल्कुल असली जल संचयन को दिखाया जिसमे उन्होंने बादलों से वर्षा होते हुए, उनका पानी छत पर रखे हुए टैंक में इकट्ठा होना, फिर वहाँ से जल का हाथ से निर्मित फ़िल्टर टैंक में जाना जिसमे प्राकृतिक वस्तुएं ही प्रयोग की गईं थी, वहां से जल का शुद्ध होना तथा जल का इकट्ठा होने फिर उसका प्रयोग भी दर्शाया गया है। सारी प्रक्रियाएंप्रधान चार्य वी. के. श्रीवास्तव एवं प्रबंधक अंसार अह मद खान के सामने की गयी है। अन्त में प्रबंध क के द्वारा बच्चों से प्रोजेक्ट सम्बन्धी ढेर सारे प्रश्न पूछे गए जिस का बच्चों ने न केवल उत्तर दिया, बल्किबच्चों ने सभी प्रोजेक्ट का सम्पूर्ण रूप से अभ्यास करके भी दिखाया। प्रधानाचार्य ने बच्चों को प्रेरणादायक बातें भी बताई, तथा प्रशंसा करते हुए सदा आगे बढ़ने के लिये मार्ग दर्शि त भी किया गया, प्रबंध क अंसार अहमद खान ने बच्चों का पथ प्रदर्शि त करते हुए बताया कि जीवन आगे बढ़ने के कई बिन्दु हैं परन्तु जो सबसे पहले आता है वह है अनुशासन बिना अनुशासन के आप कोई भी कार्य सही ढंग से नही कर सकते हैं चाहे वह विद्यालय से सम्बंधित हो या आपके निजी जीवन का कोई मामला हो। श्री अंसार ने छात्र/ छात्राओं से रूबरू होते हुए सफल ता के कई मूलमंत्र भी बताएं और यह वादा भी किया कि आने वाले समय मे इसी वर्ष एक वृहद एवं भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। जिसमे आपको पुनः अपना कौशल दिखाने का अवसर प्राप्त होगा। इस कार्यक्रम में निरीक्षक के रूप में विद्यालय के अध्यापक महताब आल म एवं शेषराम साहू सहित तमाम अध्यापक गण मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know