बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़
लोनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बहुप्रतीक्षित DLF कॉलोनी के जिंदल रोड के RCC निर्माण कार्य का गुरुवार को लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया। यह सड़क 80 लाख रुपये से अधिक की लागत से निर्माणाधीन है, जो क्षेत्रवासियों को लंबे समय से जलभराव और जर्जर मार्ग की समस्या से मुक्ति दिलाएगी। इस मार्ग के दोनों ओर लगभग 1 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से नाला निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है, जिससे वर्षा के समय जलनिकासी की समस्या नहीं होगी। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा D ब्लॉक में कार्य प्रारंभ हो चुका है और A ब्लॉक व अन्य ब्लॉकों में भी कार्य शीघ्र पूर्ण कराए जाएंगे। इसके अतिरिक्त मुख्य MM रोड पर जलनिकासी की समस्या को दूर करने हेतु GDA द्वारा 2.62 करोड़ रुपये की लागत से RCC नाला व साइड लॉकिंग का टेंडर भी जारी कर दिया गया है। यह कार्य क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात साबित होगा।
साथ ही, विधायक ने सीवर कार्य कर रही एजेंसियों और ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश दिए कि “किसी भी सड़क को टूटी हालत में नहीं छोड़ा जाए। यदि ऐसा पाया गया तो संबंधितों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
*बिजली आपूर्ति पर भी बड़ा निर्णय:*
DLF और चमन विहार क्षेत्र की 30 KVA लाइन के सुधार, पृथकीकरण और पुराने तारों के नवीनीकरण के संबंध में भी DLF विद्युत उपकेंद्र पर एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। विधायक श्री गुर्जर ने बताया कि लोनी के तीनों विद्युत वितरण खंडों को आवश्यक बजट उपलब्ध कराया गया है। आने वाले समय में क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति और अधिक सुचारू होगी।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा लोनी की जनता ने हम पर विश्वास जताया है, और हमारी प्राथमिकता है कि हर गली, हर घर तक विकास पहुँचे। सड़क, सीवर, चिकित्सा, शिक्षा, नाला और बिजली—हर मोर्चे पर हम योजनाबद्ध कार्य कर रहे हैं। जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा संकल्प है कि लोनी को एक आदर्श शहर के रूप में स्थापित किया जाए। इस दौरान भाजपा सभासद कुलवीर चौहान, महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती मिश्रा, मेहरचंद प्रधान, प्रेमराज भाटी, भाजपा नेता विपिन कसाना, प्रशांत झा, करन ग्रोवर, रविन्द्र भाई, ललिता चौधरी, नरेश पोद्दार, सुधाकर तिवारी, विजय मिश्रा, केडी शर्मा, आरडी शर्मा, मनीषा त्रिपाठी पप्पू पंवार आदि उपस्थित रहें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know