उतरौला बलरामपुर - मोहर्रम की सातवीं तारीख के अवसर पर नगर व ग्रामीण अंचलों में अकीदत व ग़म का माहौल छाया रहा। गुरु वार को अहले सुन्नत जमात की ओर से नगर व ग्राम छिपया से अलम का जुलूस निकाला गया जिसमें भारी संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत की। जुलूस के दौरान नौ हा ख्वानी, मातम और मोहर्रम के बाजे की आवाज़ें फिज़ा में गूंज ती रहीं, और शहीद- ए- कर्बला की याद में लोगों की आंखें नम होती रहीं।
पहला जुलूस मोहल्ला सुभाष नगर में शफी उल्लाह अंसारी के आ वास से दोपहर बाद  निकलकर रवाना हुआ। ग़मगीन माहौल में निक ले जुलूस में शामिल ताजियादारों और नौ हाख्वानों ने मातमी बाजे की धुनों पर नौहा पढ़ते हुए आगे बढ़ना शुरू किया। यह जुलूस कस्बा पुलिस चौकी, स्व.जाफर पूर्व प्रधान की गली, रफ़ी नगर गांधी नगर से होता हुआ आर्य नगर से निकलकर राजा साहब के इमाम बाड़ा पर पहुंचा, जहां श्रद्धा और सादगी के साथ इसका समापन हुआ।जुलूस के दौरान  समाज सेवियों, युवाओं और मोहल्ले वासियों के द्वारा सबीलों की व्यव स्था की गई थी। जगह- जगह पानी, शर्बत और ठंडे पेयजल की सेवाएं अकीदतमंदों के द्वारा  दी गईं हैं। इस दिन को पानी का दिन माना जाता है, क्योंकि कर्बला की घटना में हज़रत इमाम हुसैन (अलै.) और उनके साथियों को पानी से महरूम कर दिया गया था। दूसरा जुलूस ग्राम छिपिया के पूर्व प्रधान अफसर के घर से निकलकर हरनी डीह, शाहजहानी रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर पहुंच कर सलामी देने के बाद  हाटन रोड तिराहा से होते हुए गांधी नगर व रफी नगर होते हुए पुनः ग्राम छिपिया पर पहुंच कर सम्पन्न हुआ। इस जुलूस में भी बड़ीसंख्या में ग्रामीण श्रद्धालुओं ने अपना हिस्सा लिया। मातम करती कतारें, हाथों में अलम थामे नौजवान, बुज़ुर्ग और महिलाएं-बच्चे, सभी ग़म में शरीक होते हुए नज़र आए। उतरौला तहसील के विभिन्न गांवों और मोहल्लों से भी अलम का जुलूस निकाले जाने की जान कारी मिली है। सुबह से ही इसकी तैयारियां शुरू हो गई थीं, और देर शाम तक अकीदतमंदों की आवाजाही और आस्था का सिलसिला जारी रहा। इस बीच, अहलै तशीआ समुदाय की ओर से गुरुवार-शुक्र वार की मध्य रात्रि को हज़रत क़ासिम (अलै.) की याद में 'मेंहदी का जुलूस' भी निकाला जाएगा, जिसमें मातमी शायरी, नौहाख्वानीऔर कर्बला के शहीदों को खिराज़-ए-अकीदत पेश किया जाएगा।

           हिन्दी संवाद न्यूज से
          असगर अली की खबर
            उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने