उतरौला बलरामपुर - आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला में स्थित एच टी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक 17 वर्षीय किशोरी के पेट से लगभग साढ़े सात किलो का वजन ट्यूमर को सफलता पूर्व क के साथ निकालकर चिकित्सकों की टीम ने साधारण सफलता हासिल की है। इस सफलता पर पूरे नगर क्षेत्र में चर्चा का विषय बन हुआ है। यह जान कारी मरीज़ युक्ती ने बताया कि कई महीनों से पेट में असहनीय दर्द, सूजन और असामान्य भारीपन से मैं परेशान थी। युक्ती ने बताया कि सबसे पहले गोण्डा और लखनऊ के कई अस्प तालों में इलाज कराया, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। तब हमारे परिजनों ने निराश होकर उतरौला में स्थित एच टी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर हिना कौसर से सम्पर्क किया। डॉक्टर हिना कौशर ने तत्काल मरीज की चिकित्सकीय जांच कराई और स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए ऑपरेशन का निर्णय लिया। डॉक्टर हिना कौशर ने बाहर से डॉक्टरों की टीम को बुलाकर उनके द्वारा किए गए इस ऑपरेशन में लगभग साढ़े सात किलो वजन का एक बड़ा सा ट्यूमर सफल ता पूर्वक बाहर निकाला गया। ऑपरेशन के बाद अब मरीज स्वस्थ और सुरक्षित है। इस अवसर पर डॉक्टर हिना कौसर ने बताया कि यह ऑप रेशन चुनौतीपूर्ण था क्योंकि ट्यूमर काफी बड़ा हो गया था और शरीर के आंतरिक अंगों पर दबाव बना रहा था। लेकिन हमारी टीम ने पूरी सतर्कता और कुश लता पूर्वक के साथ इसे निकाला गया। मरीज अब बिल्कुल ठीक है और कुछ ही दिनों में सामान्य जीवन भी जी सकेगी। मरीज ने भी राहत की सांस लेते हुए कहा,कि मैंने कई जगह इलाज कराया लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। यहां आने के बाद मुझे नई उम्मीद मिली है, और अब मैं पूरी तरह से बेहतर महसूस कर रही हूं। मैं डॉक्टर हिना कौ सर और उनकी टीम की आभारी हूं। मरीज के परिजनों ने बताया,
हम पहले बहुत परेशान थे, लेकिन एच टी मल्टी हॉस्पिटल में जैसे ही दाखिला लिया, हमें भरोसा हो गया था, कि सही जगह पर आ गए हैं। डॉक्टर हिना कौसर और उनकी टीम ने हमा री बच्ची को नया जीवन दिया है।एच टी मल्टी हॉस्पिटल उतरौला में हुए इस जटिल ऑप रेशन की सफलता को लेकर पूरे नगर क्षेत्र में डॉक्टरों की सराहना हो रही है। चिकित्सा क्षेत्र में यह उपलब्धि नगर के लिए एक मिसाल बनकर उभरी हुई है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know