सादुल्लाह नगर बलरामपुर - गूमा फातमा जोत के पुरवा में सातवीं मुहर्रम के अवसर पर सबील पिलाने का भव्य आयोजन किया गया,आने जाने वाले सभी राहगीरों को सबील पिलाया गया, शर्बत व पेयजल का भी इंतजाम किया गया है। मुहर्रम का महीना इस्लामिक कैलेंडर का पहला मही ना माना जाता है, जिसे गम व सब्र का महीना कहा जाता है। इसी क्रम में गुरुवार को सादुल्लाह नगर क्षेत्र के गूमा फातमा जोत के पुरवा में सातवीं मुहर्रम के अवसर पर इमाम हुसैन व कर्बला के शहीदों की याद में सबील का आयोजन किया गया। इस आयो जन का नेतृत्व तार बाबू खान, खालिद अहमद खान एवं अनस खान ने किया। इस कार्यक्रम में सुबह से शाम तक राह गीरों को ठंडा शर्बत और स्वच्छ पेयजल वितरित किया गया। भीषण गर्मी में राहगीरों और स्थानीय लोगों के लिए यह सबील राहत का माध्यम बन गई है।
आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की अच्छी- खासी भीड़ देखने को मिली। लोग कतार में खड़े होकर शर्बत ग्रहण करते हुए नजर आए। इस आयोजन में अक बर हसन,जुम्मन, सगीर,सलीम खान, रहमत अली, सैफुल्ला, नौशाद, फरमान सहित तमाम स्थानीय युवा एवं बुजुर्ग मौजूद रहे। सभी ने मिल-जुलकर सबील में हिस्सेदारी दी। और इस मुहिम को सफल बनाया। इस कार्यक्रम में सामाजिक सौहार्द और भाईचारे कीझलक देखने को मिली।सभी क्षेत्रवासियों व संयोज कों के इस पुण्य कार्य की सराहना करते हुए कहा, कि इस प्रकार के आयोजन समाज में एकता और सेवा की भावना को मजबूत बनाने का कार्य करते हैं।

            हिन्दी संवाद न्यूज से
           असगर अली की खबर
              उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने