उतरौला बलरामपुर- धर्मांतरण के खिलाफ लखनऊ में मीडिया के समक्ष बयान देने वाले रसूलाबाद के निवासी हरजीत कश्यप पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ितहरजीत ने थाना कोतवाली उतरौला एक में प्रार्थना पत्र देकर आरोपलगाया है कि उसे जबरन बयान बदलने की धमकी दी जा रही है, और मारा- पीटा और गालियां भी दी गईं। पुलिस नेप्रार्थना के आधार पर 15 जुला ई 2025 को सम्बन्धित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।बताते चलें कि हरजीत कश्यप, पुत्र शिव मंगल, निवासी ग्राम रसूलाबाद, थाना गैण्डास बुजुर्ग ने बीते 3 जुलाई को लखनऊ में विश्व हिन्दू परिषद के माध्यम से मीडिया को बयान देकर यह आरोप लगाया था, कि उतरौला अन्तर्गत ग्राम मधपुर चांद औलिया के निवा सी जलालुद्दीन उर्फ पीर छांगुर बाबा ने उसे सता या और जबरन धर्म परिवर्तन कराया। इस बयान के बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही से पीड़ित खुश था, लेकिन जल्द ही उस पर हमले की साजिश रच दी गई। पीड़ित के अनु सार,वह 7 जुलाई 2025 को गैडास बुजुर्ग स्थित सामुदायिक स्वा स्थ्य केन्द्र पर दवा लेने लिए जा रहा था, तभी उतरौला चौराहा डुमरि या गंज रोड पर पहले से ही घात लगाए बैठेआरो पी रियाज पुत्र मोहम्मद अहमद, नव्वाब पुत्र इस्लाम, और कमालु द्दीन पुत्र नन्ने सभी लोग निवासी ग्राम चिचुढी सहंगिया व महुवा बाजार, थाना गैडास बुजुर्ग जनपद बलराम पुर ने उसे रोक लिया और गालियां देने के साथ-साथ मार-पीट शुरू कर दी। हमलावरों ने धमकी दी कि 24 घंटे में लखनऊ जाकर अप ना बयान बदल लो, वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहो।
पीड़ित ने तहरीर में यह भी लिखा है कि आरो पियों ने पाकिस्तान का भी हवाला देते हुए धम की दी कि,पाकिस्तान में रहते हो औरमुसलमानों से बगावत करते हो, इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। जब तक बाबा की सरकार है बच गए हो, लेकिन बाद में हिसाब बराबर किया जाएगा। उन्होंने जलालुद्दीन उर्फ पीर छांगुर बाबा के खिलाफ बोलने वालों को मिटा देने की बात भी कही।
उतरौला थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 0099/2025, भारती य न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 की धाराएं 115(2), 126(2), 351(3), और 352 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
हरजीत कश्यप ने अप नी तहरीर में पुलिस से आग्रह किया है कि न केवल आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जाए, बल्कि उसकी जान-माल की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए, क्योंकि उसे और उसके परिवार को गम्भीर खतरा बना हुआ है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know