बलरामपुर- विकास खण्ड रेहरा बाजार में स्थित ग्राम घासी पोखरा बाजार स्थित अबुल कलाम आजाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को एक पेड माँ के नाम का एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के परिसर में वृक्षा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया गया। इस कार्य क्रम में विद्यालय के डायरेक्टर शब्बू रजा एवं प्रधानाचार्य अमित कुमार सिंह ने पौधरोपण करके कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान सभी छात्र- छात्राओं ने रैली निकाल कर वृक्षारोपण अभियान की ओर लोगों को आकर्षित कियातथा पर्यावरण के प्रति जाग रूकता फैलाने का कार्य किया। इस कार्यक्रम के मौके पर जुनेद अहमद खान, अताउल्लाह खान, सुग्रीव यादव, सुशीला, काजल, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सबीना बानो, राजेश मिश्रा, जिक्रा खान, जगदीश प्रसाद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और अधिकाधिक वृक्ष लगाने का सन्देश दिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य न सिर्फ वृक्षारोपण करना था, बल्कि बच्चों को प्रकृति से जोड़ने व समाज को जागरूक करने की एक सार्थक पहल भी था।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know