जलालपुर (अंबेडकर नगर)। नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में विकास कार्यों के नाम पर की जा रही योजनाएं अब जनता के लिए मुसीबत बनती जा रही हैं। मालीपुर रोड स्थित बिजली कॉलोनी के सामने की गली इसका जीवंत उदाहरण है, जहां पिछले दो वर्षों से लगभग 400 मीटर लंबी नाली निर्माण और इंटरलॉकिंग कार्य अधूरे व विवादास्पद बने हुए हैं। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि नाली निर्माण न केवल मानक विहीन है, बल्कि जल निकासी समस्या को और गंभीर बना रहा है।

स्थानीय निवासी बदामा देवी ने बताया कि नाली की ढलान उल्टी दिशा में होने से न केवल नाली का पानी जमा हो रहा है, बल्कि मुख्य सड़क किनारे बनी नालियों का गंदा पानी भी गली में वापस भरता है। इससे गली में जलजमाव की स्थिति बनी रहती है।


एक अन्य निवासी अर्चना तिवारी ने कहा कि सरकारी दावों के विपरीत इस कार्य में न तो मानक सामग्री का उपयोग हो रहा है और न ही कोई तकनीकी योजना अपनाई जा रही है। निर्माण कार्य में पीली ईंट और सफेद बालू जैसी कमजोर सामग्री का प्रयोग किया गया है। सबसे बड़ी बात यह कि बिना जल निकासी योजना के नाली का निर्माण किया गया, जिससे लाखों रुपए की लागत व्यर्थ जाती दिख रही है।

स्थानीय सभासद अनुज सोनकर ने बताया कि इस समस्या को लेकर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) से शिकायत की गई है। ईओ ने ढलान सुधारने और जल निकासी को सुचारु करने का आश्वासन दिया है।

 इस संबंध में नगर पालिका के ईओ अरविन्द कुमार ने बताया कि जल निकासी सुव्यवस्थित तरीके से कराई जाएगी। गड़बड़ियों को दुरुस्त करने व मानक के अनुरूप कार्य हेतु निर्देशित किया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने