"द जर्नलिस्ट एसोसिएशन" पत्रकार संगठन गोंडा की मासिक बैठक संपन्न,चौथे स्तंभ को और मजबूत करने का संकल्प
संगठन विस्तार और जवाबदेही पर बड़ा फैसला, पत्रकारों की एकजुटता पर जोर।
गोंडा। जिले के पत्रकारों की आवाज़ बनने वाला संगठन "द जर्नलिस्ट एसोसिएशन" पत्रकार संगठन रविवार को एक बार फिर अपने उद्देश्य और मिशन को लेकर पूरी मजबूती से सामने आया है। इसी क्रम में पत्रकारों की एकजुटता को नई दिशा देते हुए “द जर्नलिस्ट एसोसिएशन” की मासिक बैठक रविवार को कर्नलगंज के जेपीओपी कान्वेंट मेमोरियल स्कूल में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। यह बैठक सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि पत्रकार बिरादरी की मजबूती, सुरक्षा और सामूहिक ताकत का जीवंत प्रमाण बनकर उभरी।
“पत्रकार सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि एक ज़िम्मेदारी है। चाहे कोई संगठन से जुड़ा हो या न हो, अगर उसके नाम के आगे ‘पत्रकार’ लिखा है, तो उसकी मदद करना हमारा फर्ज़ है। संगठन हर पत्रकार का परिवार है- पवनदेव सिंह
संगठन विस्तार की शुरुआत:
सर्वसम्मति से तय किया गया कि जिले के हर कोने में कार्यरत ईमानदार पत्रकारों को संगठन से जोड़ा जाएगा, ताकि आवाज़ मजबूत हो और साथ का दायरा बढ़े।
अनुशासन और सक्रियता पर फोकस:- अमरीश प्रजापति।
अमरीश प्रजापति ने अपने संबोधन में पत्रकारों को आरोप प्रत्यारोप से बचकर रहने की सलाह दी, और कहा जो निष्क्रिय और संवाद से दूर रहने वाले पत्रकार है उनको कारण बताओ नोटिस भेजने का निर्णय लिया जाय। संगठन अब सिर्फ संख्या नहीं, सक्रियता चाहता है। हम पत्रकार है कोई संदेशवाहक नहीं, हमे खबर लिखने से पहले पुलिस प्रशासन में खबर के बारे में पहले जिम्मेदारों का बयान अवश्य लेना चाहिए हो सकता है कि खबर या पीड़ित वहां तक न पहुंचा हो।
“जब पत्रकार एक साथ होते हैं, तब सच कभी अकेला नहीं होता।” - बैजनाथ अवस्थी
संगठन के जिला मीडिया प्रभारी
बैजनाथ अवस्थी ने पत्रकारों की एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि जब पत्रकार एक साथ होते हैं, तब सच कभी अकेला नहीं होता है। इसलिए सभी पत्रकारिता साथियों को आपसी मतभेद दूर करके एकजुट होकर कार्य करना चाहिए।
सुरक्षा और सहयोग की गारंटी:- जीतलाल गोस्वामी
संगठन के विधिक सलाहकार जीतलाल गोस्वामी “एडवोकेट ” ने बताया कि किसी भी पत्रकार को जब कभी प्रशासनिक या अन्य प्रकार की चुनौती का सामना करना पड़ेगा तो संगठन उसकी ढाल बनकर खड़ा रहेगा।
इसी के साथ ही बैठक में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों में सुधीर पाण्डेय जिला महासचिव, अंकज मिश्रा जिला सचिव, वीरेंद्र तिवारी जिला कोषाध्यक्ष, अनुराग मिश्रा तहसील कर्नलगंज महासचिव, सलीम अहमद पदाधिकारी तहसील सदर गोंडा, प्रभात तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष कर्नलगंज, अनिल गोस्वामी तहसील कर्नलगंज मीडिया प्रभारी, शिव कुमार पाण्डेय, ज्ञान प्रकाश चौहान, सौरभ मौर्य सहित कई पत्रकार साथियों ने एक स्वर में पत्रकारों से संगठित होकर कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ माने जाते हैं। वे समाज को सूचनाएं, सच्चाई और जनहित से जुड़ी खबरें उपलब्ध कराते हैं। लेकिन आज पत्रकारिता एक गहरे संकट से गुजर रही है। पत्रकारों को न केवल आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है,बल्कि तमाम विपरीत परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है। सभी पत्रकार साथी निष्पक्ष व स्वतंत्र होकर पत्रकारिता करें। कहा कि किसी भी पत्रकार साथी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उसे न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। कवरेज के दौरान अगर किसी पत्रकार को कोई भी दिक्कत होती है तो उसके लिए हमारा संगठन पूरी तरह से पीड़ित पत्रकार की मदद के लिए तत्पर है। उन्होंने पत्रकारों से अपनी पत्रकारिता की गरिमा बनाये रखने की अपील की और उनकी हौंसला अफजाई करते हुए कहा सभी पत्रकार साथी एकजुट होकर कार्य करें और आपस में भेदभाव न करें।
एकजुटता और आपसी सहयोग की भावना ही पत्रकारों की सबसे बड़ी ताकत:--- आशीष चौरसिया
संगठन के विकास खंड हलधरमऊ अध्यक्ष आशीष चौरसिया ने कहा कि संगठन में अनुशासन और सक्रियता बेहद आवश्यक है। एकजुटता और आपसी सहयोग की भावना ही पत्रकारों की सबसे बड़ी ताकत है। इसलिए सभी साथियों को आपसी मतभेदों को दरकिनार कर पत्रकारिता को निष्पक्ष,निर्भीक और न्यायसंगत बनाए रखने में अहम भूमिका निभानी चाहिए:--- आशीष चौरसिया
निष्पक्षता और ईमानदारी प्राथमिकता- साजिद सिद्दीकी
साजिद सिद्दीकी ने बताया कि पत्रकारिता के आदर्शों को बनाए रखना ही संगठन का उद्देश्य है। संगठन यह सुनिश्चित करेगा कि हर सदस्य सत्य और जनता के पक्ष में खड़ा हो,ये जिम्मेदारी पत्रकार और संगठन के साथ साथ जनता का विश्वास बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाएगा।
बैठक में वरिष्ठ पत्रकार बैजनाथ अवस्थी, वीरेंद्र तिवारी, पवनदेव सिंह, अमरीश प्रजापति, जीतलाल गोस्वामी, अभय प्रताप सिंह, सलीम अहमद, सुधीर पांडेय, अनुराग मिश्र, अंकज मिश्रा, प्रभात तिवारी, अनिल गोस्वामी, शिव कुमार पांडेय,आशीष कुमार चौरसिया, शाजिद सिद्दीकी, सौरभ मौर्य, ज्ञान प्रकाश चौहान सहित अन्य साथी मौजूद रहे।
बैठक के अंत में जिलाध्यक्ष महादेव मौर्य ने सभी का धन्यवाद किया और बताया कि बैठक न केवल संवाद का अवसर बनी, बल्कि एक भावनात्मक एकता का प्रतीक भी है। पत्रकारिता सिर्फ ख़बरों की नहीं, एक ज़िम्मेदारी और भरोसे की लड़ाई है और यह संगठन उसी लड़ाई को मजबूती देने के लिए समर्पित है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know