बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़ 
नई दिल्ली। आज यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट ने दक्षिणी दिल्ली जिला कार्यालय का भव्य उद्घाटन संतों के सानिध्य में एल-1500/9, चर्च कॉलोनी, संगम विहार, में नारियल फोड़कर व फिता काटकर किया। इस अवसर पर शिवास्त्र भी धारण कराये गए। मौके पर उपस्थित लोगां को संबोधित करते हुए यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता व राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रवादी शिवसेना जय भगवान गोयल ने कहा कि समय आ गया है कि भारत ‘हिन्दू राष्ट्र’ घोषित होना चाहिए। हमेशा से शास्त्र और शस्त्रों के कारण से ही भारत की पहचान है। देश का सनातनी शास्त्रों पर तो आज भी अमल कर रहा है पर शस्त्रों को भूल गया है। इसलिए यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट ने संतों के सानिध्य में सवा करोड़ सनातनियों को शिवास्त्र धारण कराके हिन्दू यौद्धा तैयार करने का निर्णय लिया है। 
आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती के अवसर पर उन्हें नमन् करते हुए श्री गोयल ने कहा की श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारत में एक देश, दो संविधान व दो निशान का विरोध करते हुए अपने प्राणों की आहूती दी थी। 5 अगस्त 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में धारा 370 हटाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी गई थी। गोयल ने मंच के माध्यम से मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से भी अपील की कि पावन श्रावण मात्र में कांवड़ यात्रा के दौरान सभी होटलों एवं रेस्टोरेंटों, ढांबा संचालक व दवाई विक्रेता के मालिक अपने असली नाम व पहचान के बोर्ड लगाएं, ऐसा आदेश जारी किया जाये। 
गोयल ने पूरे हिन्दू समाज को जात-पात, क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर एक होने, बुजुर्गों का सम्मान करने, अपने क्षेत्र की स्वच्छता और हर हिन्दू परिवार में 3-3 बच्चे हो इसका भी आहवान किया। कार्यक्रम का आयोजन विनोद नहाल उपाध्यक्ष दिल्ली प्रदेश व नवनियुक्त जिला अध्यक्ष दिलबाग सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर नवनियुक्त पदाधिकारियों जय प्रकाश (जिला उपाध्यक्ष, दक्षिणी दिल्ली), हेमंत कौशिक (अध्यक्ष, अम्बेडकर नगर वि.स.) मनीष बघेल (अध्यक्ष, संगम विहार विधान सभा), विकास भूरे (उपाध्यक्ष, देवली विधानसभा), ओमपाल (उपाध्यक्ष, देवली विधानसभा) की नियुक्तियां की गई। 
 गोयल ने प्रधानमंत्री मोदी से मंच के माध्यम से निवेदन किया कि जिस तरह धारा 370 हटायी, 3 तलाक कानून लागू किया, वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन किया वैसे ही 21 जुलाई से शुरू होने वाले संसद सत्र में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा मनमर्जी तरीके से संविधान में जोड़े गए धर्मनिरपेक्ष व समाजवाद शब्द को हटाकर भारत को ‘हिन्दू राष्ट्र’ घोषित किया जाए। 
इस अवसर पर सर्वश्री गुरू मां कंचन गिरि, डा. राधाकांत वत्स, दिगंबर श्याम गिरि महाराज (तलवार वाले बाबा), सुशील गर्ग, शंकर लाल अग्रवाल, महेन्द्र मनचंदा, अवध कुमार, भाजपा दक्षिणी दिल्ली जिला अध्यक्ष माया सिंह बिष्ट, सतपाल सिंघल, ममता यादव पार्षद, शिव कुमार देवली आरडब्ल्यूए अध्यक्ष, पूजा चहल, मुकेश गुप्ता, सुनीता, नीरज, दीपक रावत, डॉ. के.के. पॉल, सूरज गुप्ता, आजाद कौशिक, देवेन्द्र सिंह अन्ना, ममता त्यागी, सहित कई हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता, आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने