बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़ 
लोनी में ही नही ब्लकि एैसा लग रहा है कि पूरे जनपद गाजियाबाद में पीएम आवास योजना को वाकई में पलीता लगाया जा रहा है। लोनी में गरीब परिवारों की संख्या अधिक है। जैसे-तैसे उन्होने छत बनाने के लिए पहले तो आफ लाइन अप्लाई किया उनका सपना था कि उन्हे प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना से छत बनाने के लिए ढाई लाख रूपए मिल जाएंगे लेकिन सारे फार्म रिजेक्ट कर दिए गए उसके बाद ऑन लाइन करने का फरमान जारी हो गया गरीबों ने ऑन लाइन भी करवाए हजारों रुपए खर्च करने के बाद भी अब ऑन लाइन फार्म रिजेक्ट हो गए हैं।जब जिला परियोजना अधिकारी से जानकारी ली गई तो उन्होने बताया कि तहसील स्तर से रिजेक्ट किए जा रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का आरोप है कि तहसील में पटवारी से लेकर अधिकारी तक 1500 रुपए की मांग करते है जो दे देता है उसके तो पास कर दिए जाते हैं। इसके बाद जो सूडा विभाग में दो कंपनी काम कर रही थीं वो अव वॉक आउट हो चुकीं हैं फिर भी कंपनी के कर्मचारी गरीबों से फार्म पास कराने के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं कुछ सरकार की नीतियों का अधिकारी सरकार विरोधी काम कर रहे हैं। परियोजना अधिकारी संजय पथारिया से पत्रकारों ने बात की तो उन्होने सटीक जबाब न देकर कहा कि मेरा एक महीने बाद रिटायर मेंट होने वाला है लेकिन फिर भी मै संयम से कार्य कर रहा हूं लेकिन अधिक जानकारी लेने पर पथारिया साहब भड़क गए जब डूडा की एक दलाल महिला के वारे में पूंछा तो उन्होने कहा कि वह अपना काम कर रही है लेकिन सवाल यह उठता है? कि इस महिला ने करीब 100 फार्म ऑन लाइन अप्लाई करवाए हैं तो उसका एक भी फार्म रिजेक्ट नही हुआ और पहले से ही एक पुरानी महिला सहायता समूह का कार्य कर रही है उसने करीब 300 महिलाओं का समूह बनाया है लेकिन आज तक किसी महिला को कोई लाभ नही मिला आखिर प्रधानमंत्री के मिशन की क्यों धज्जियां उडा रहे हैं अधिकारीगण उसके बाद दूसरी महिला को भी डूडा विभाग से बैंकों में खाते खुलवाने के लिए कोड़ नबंर दिया गया है इस महिला पर तो परियोजना अधिकारी का संरक्षण प्राप्त है क्योंकि उससे कोई पूंछता हे तो सीधे परियोजना अधिकारी का नाम लेती है और कहती है कि मै परियोजना अधिकारी ‌के लिए ही काम कर रही हूं। लेकिन आवास योजना की धांधली कब बंद होगी यह एक बहुत बड़ा सवाल है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने