जलालपुर।अंबेडकरनगर। सावन माह की पवित्रता और भगवान शिव की अलौकिक महिमा से सराबोर श्री शीतला माता मठिया मंदिर परिसर आज भक्ति रस में सरोबार हो उठा। माँ शीतला की असीम कृपा और महादेव के आशीर्वाद से सजे इस पावन धाम में श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहा, जो घंटों तक शिवलिंग के दर्शन-पूजन में लीन रहे।
मंदिर में भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार माँ शीतला के परम भक्त श्री नीरज जलालपुरी और उनकी भक्त मंडली द्वारा किया गया। फूलों, बिल्वपत्र, धतूरा और चंदन से सजे शिवलिंग पर भक्तों ने जलाभिषेक कर अपनी साधना अर्पित की। संध्या के समय मंदिर प्रांगण में "हर हर महादेव" के जयघोष से गूँज उठा, जब शुभम गुप्ता, आशीष जैन, सौरभ सैनी और सोनू सोनकर के मधुर स्वरों में भव्य आरती हुई। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल तथा भक्त मनीष सोनी सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आरती में शामिल होकर भगवान शिव का गुणगान किया। वहीं दिशांत गुप्ता और अभिषेक सोनकर ने सावन के भक्ति गीतों से वातावरण को और भी पावन बना दिया।
भक्त नीरज जलालपुरी ने कहा, "सावन का यह पुण्य महीना भक्तों के लिए भगवान शिव का अनुपम उपहार लेकर आता है। आज माँ शीतला के इस धाम में भोलेनाथ की कृपा से सभी का मन आनंदित हो गया।" भक्तों ने झूम-झूम कर भजनों में भगवान शंकर का स्मरण किया। इस पावन अवसर पर शिवभक्तों का उत्साह और श्रद्धा देखते ही बनती थी।
#जय श्री शीतला माता! हर हर महादेव! 🙏🔱
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know