✍️ विशेष रिपोर्ट | संवाददाता: हिंदी संवाद न्यूज़ | अंबेडकर नगर


अंबेडकर नगर, टांडा | 8 जुलाई 2025
जब शिक्षा देने वाला ही शिक्षा से मुंह मोड़ ले, तो सवाल सिर्फ शिक्षक पर नहीं, पूरे तंत्र की साख पर खड़ा होता है।
टांडा तहसील के उच्च प्राथमिक विद्यालय फूलपुर दयालपुर से सामने आई एक चौंकाने वाली तस्वीर ने शिक्षा व्यवस्था की नींव को हिलाकर रख दिया है। यहां कार्यवाहक प्रधानाध्यापक पर गंभीर लापरवाही, भ्रष्टाचार और नौकरी के नाम पर ठगी जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।



📍 स्कूल में ताला, शिक्षक नदारद

8 जुलाई की सुबह 11:48 बजे जब हिंदी संवाद न्यूज़ की टीम विद्यालय पहुँची, तो परिसर में सन्नाटा पसरा था।
मुख्य गेट पर ताला लटका मिला, न कोई शिक्षक मौजूद था, न पढ़ाई की कोई गतिविधि।
केवल रसोइया राम स्वारथ मिले, जिन्होंने बताया —
"सिर्फ सात बच्चे आए थे, मिड-डे मील देने के बाद मैं बर्तन धोने चला गया।"

यह स्थिति शिक्षा व्यवस्था की जमीनी हकीकत को बयां करने के लिए काफी है।



📍 पौधारोपण के नाम पर शिक्षण से पलायन?

विद्यालय बंद होने को लेकर जब प्रधानाध्यापक राम श्याम पटेल से फोन पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि वे नर्सरी से पौधे लेने गए थे क्योंकि नर्सरी 1 बजे बंद हो जाती है।
लेकिन जब वन विभाग से वास्तविक जानकारी ली गई, तो स्पष्ट हुआ कि सभी नर्सरी सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहती हैं।

यह प्रश्न उठता है —
क्या 'पौधारोपण' का बहाना बना कर बच्चों की शिक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है?


📍 अब केवल लापरवाही नहीं, ठगी का संगीन आरोप

ग्रामीणों और शिकायतकर्ताओं के अनुसार, राम श्याम पटेल ने नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोज़गार युवाओं से लाखों रुपये की ठगी की।

  • फर्जी चेक थमा कर गुमराह करना
  • झूठे वादों से युवाओं को भ्रमित करना
  • और जब लोग पैसा वापस मांगने जाते हैं, तो बड़े गेट पर ताला और अंदर एक गुप्त छोटा रास्ता, जिससे वे चुपचाप निकल जाते हैं।

यह व्यवहार न केवल शिक्षक की गरिमा के विपरीत है, बल्कि एक आपराधिक प्रवृत्ति को दर्शाता है।


📍 डिजिटल सबूतों से खुलते हैं पोल

स्थानीय नागरिकों के पास ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग के रूप में ऐसे ठोस सबूत हैं, जिनमें राम श्याम पटेल द्वारा की जा रही ठगी, झूठ और भय फैलाने की प्रवृत्तियाँ स्पष्ट तौर पर देखी-सुनी जा सकती हैं।


📍 जिलाधिकारी को सौंपा गया शिकायती पत्र

इस पूरे मामले की औपचारिक शिकायत जिलाधिकारी, अंबेडकर नगर को सौंप दी गई है। पत्र में चार मुख्य माँगें उठाई गई हैं:

  1. राम श्याम पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए।
  2. विद्यालय के संचालन के लिए ईमानदार, सक्रिय और योग्य शिक्षक की नियुक्ति की जाए।
  3. नौकरी के नाम पर हुई ठगी की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच हो।
  4. विद्यालयों में नियमित निरीक्षण एवं निगरानी प्रणाली को मज़बूत किया जाए।

📍 प्रशासन की अग्निपरीक्षा

यह मामला सिर्फ एक स्कूल की दुर्दशा नहीं है — यह सवाल है कि
क्या प्रशासन अब भी मूकदर्शक बना रहेगा?
क्या ऐसे भ्रष्ट शिक्षकों पर कार्रवाई होगी या फाइलें धूल खाती रहेंगी?
क्या टांडा के बच्चों का भविष्य यूँ ही अनदेखा होता रहेगा?


हिंदी संवाद न्यूज़ शिक्षा के मंदिरों को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने की इस जनहित लड़ाई में जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।
हम हर अपडेट, हर तथ्य और हर पक्ष को आपके सामने लाते रहेंगे —
बेबाक, निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के साथ।


हिंदी संवाद न्यूज़। दिल से हिंदी।।

Team Head, Hindi Samvad News 

मो.9455148926


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने