बलरामपुर-भाजपा नेता गैसड़ी पूर्व विधायक शैलेष कुमार सिंह शैलू ने अपनी ही सरकार में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया है। उन्होंने जिले के कुछ अधिकारियों पर कमीशनखोरी का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत किए जाने की बात कही है।
पूर्व विधायक ने जिलाधिकारी पर कमीशनखोरी का आरोप लगाते हुए बताया कि जो लोग उनका कहना नहीं मानते हैं उनके खिलाफ जांच बैठा दी जाती है। कमीशन देने वाले लोग मलाई काट रहे हैं। उन्होंने चित्तौड़गण जलाशय योजना को व्यर्थ बताते हुए कहा कि इसका लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है। कमीशन देकर सिल्ट की सफाई कागजों में करा दी गई है। राप्ती नहर निर्माण खण्ड तुलसीपुर में नहरों पर खड़ंजा लगाने में व्यापक गड़बड़ी की गई है। कहा कि सरयू नहर खण्ड तीन बलरामपुर में कराये जा रहे कार्य में जिला प्रशासन की भूमिका संदिग्ध है।महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार है। घटिया स्तर की पाइप डालने केकारण जल की गुणवत्ता बेहद खराब है। मनरेगा में अनुमन्य दर बाजार भाव से कम है। प्रधानगण किसी तरीके से योजना का संचालन कर रहे हैं। सीमेण्ट, ईंट, बालू, गिट्टी, मोरंग सरिया आदि का भाव बाजार से 40 प्रतिशत कम है। छोटी से छोटी शिकायत पर भी प्रधानों के खिलाफ जांच बैठाकर जेल भेजने की कार्रवाई की जाती है। शैलू ने बताया कि बलरामपुर बाढ़ग्रस्त क्षेत्र है। बाढ़ खण्ड के अधिकारी आपस में मिली भगत करके सरकारी धन का बंदरबांट कर रहे हैं जिसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जानी आवश्यक है। शैलू ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से मिलकर भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कराएंगे।

           हिन्दी संवाद न्यूज से
            रिपोर्टर वी. संघर्ष
              बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने