अंबेडकर नगर ।जनपद के जलालपुर कस्बे के वाजिदपुर टाउन स्थित बड़े पुल से ठीक पहले सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए पूर्व में दिए गए नोटिसों की समय सीमा समाप्त होने के बाद आखिरकार पीडब्ल्यूडी,राजस्व और पुलिस टीम तहसीलदार गरिमा भार्गव के नेतृत्व में कमलेश वर्मा पुत्र भगवानदास द्वारा पीडब्ल्यूडी की जमीन पर किए अवैध निर्माण को हटाने के लिए पहुंची।अतिक्रमणकारियों  के विरोध के बीच प्रशासन ने शांति व्यवस्था बहाल करते हुए अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर करवाई शुरू की।हालांकि कई बार पैमाईश के बाद शुरू हुई इस कार्रवाई के पूरी होने से पूर्व सत्ता के कुछ करीबी नेताओं द्वारा प्रशासन की कार्रवाई को रोकने के लिए महिलाओं के विरोध के साथ हर हथकंडे को अपनाते हुए प्रशासनिक अमले को वापस लौटने पर मजबूर कर दिया गया।फिलहाल उप जिलाधिकारी जलालपुर द्वारा पुनः अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की चेतावनी दी गई और कहा गया की अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई अगले हफ्ते फिर की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने