उत्तर प्रदेश,
जनपद-महराजगंज। आज दिनाँक:-08/07/2025 पूर्व निर्धारित सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगंज के बैनर तले जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय परिसर में कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों के मर्जर/विलय के खिलाफ जनपद के सभी शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन करके मर्जर आदेश को वापस लेने की मांग किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया। जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में सदर तहसीलदार ने ज्ञापन प्राप्त किया तथा उचित माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रेषित करने का आश्वासन दिया।
धरने का संचालन करते हुए जिलामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि विभाग द्वारा कम छात्र संख्या के आधार पर विद्यालयों को बंद करके अन्य विद्यालय में विलय करना सभी को सामान रूप से शिक्षा के अधिकार अधिनियम का उल्लंघन है । इसके विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व ने व्यापक आंदोलन की रूपरेखा तय किया है जिसके तहत आज एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया है। सरकार शिक्षकों द्वारा पुरानी पेंशन कैशलेस चिकित्सा, चयन वेतनमान मृतक आश्रितों के नियुक्ति से सम्बंधित अन्य सभी मांगे लम्बित है और अभी एक और समस्या सरकार द्वारा लाई गई है। जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी जी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा हजारों विद्यालयों को पेयरिंग के नाम पर बन्द किया जा रहा है। प्रदेश में 150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालय एवं 100 से कम छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों को प्रधानाध्यापक विहीन करते हुए हजारों प्रधानाध्यापकों को सरप्लस घोषित कर दिया गया है। इसके पूर्व भी एक ही परिसर में स्थित लगभग 20 हजार विद्यालयों का संविलियन करके प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के पद समाप्त कर दिये गये हैं। वर्तमान में चल रही मर्जर प्रक्रिया से जहाँ छात्रों से विद्यालयों की दूरी अधिक होगी, वहीं हजारों रसोईयों की सेवा समाप्त हो जायेंगी। इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों सम्बन्धित प्रधानाध्यापकों एवं ग्राम प्रधान / विद्यालय प्रबन्ध समिति पर दबाव बनाकर विद्यालय बन्द करने की कार्यवाही की जा रही हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इसे बर्दाश्त नहीं करेगा और वृहद आंदोलन करेगा। लोकतंत्र में इस प्रकार विद्यालय बन्द करके नौनिहालों की शिक्षा से खिलवाड़, समर्थन में प्रस्ताव मांगे का प्रधानाध्यापकों के पद एवं रसोईयों की सेवा समाप्ति जैसे निर्दयी एवं कठोर निर्णय की कल्पना नहीं की जा सकती है इसके विरोध में आज का आन्दोलन गतिमान है जिसके लिए बीएसए कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया जा रहा है जिसमें आप सबकी उपस्थित होकर विद्यालयों के मर्जर के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद कर रहे हैं।
      जिला संयुक्त मंत्री अखिलेश पाठक ने कहा कि बालिका शिक्षा का नारा देने वाली सरकार के स्कूल मर्जर आदेश से सबसे अधिक बालिकाओं का अहित होगा। बच्चे, अभिभावक, रसोईया, ग्राम प्रधान सहित सभी आंदोलन से जुड़ेंगे तभी यह आदेश निरस्त होगा, और पूरी ताकत के साथ इस आदेश को निरस्त होने तक संघर्ष करने का आह्वान किया।
बैठक में उपस्थित सभी ब्लाकों के पदाधिकारियों ने एक स्वर से स्कूल मर्जर और विलय का विरोध किया।
     इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह, जिलाकोषाध्यक्ष मनौवर अली उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष वंदना त्रिपाठी, ब्लाक अध्यक्ष राघवेंद्र पांडेय, धनप्रकाश त्रिपाठी, अरविंद गुप्ता, अलाउद्दीन खान, हरीश शाही, देवेंद्र मिश्र, संजय यादव, विजय प्रताप पांडेय, विजय यादव, मंत्री धन्नू चौहान, मनोज वर्मा, राजेश यादव, दिनेश त्रिपाठी, हरिश्चंद्र चौधरी, अनूप कुमार, चंद्रभूषण पटेल, दयानन्द त्रिपाठी, चन्द्रभान प्रसाद, तहसील प्रभारी दिनेश चंद्र त्रिपाठी, नवीन शुक्ला सहप्रभारी सतीश चंद गुप्ता रसोईया संघ के रघुवंशी शर्मा, संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुजीत यादव, उमेश चंद्र यादव, विंध्याचल चौधरी, तहसील प्रभारी, कार्यसमिति के सदस्य बालमुकुंद पाठक, राघवेंद्र पटेल, अमरेंद्र प्रताप सिंह, साकेत जैन, अतुल नायक , मौसम, निमिषा सिंह, प्रियंका वर्मा पूनम शुक्ल, कैरोलिन सहित तमाम मौजूद रहे।


धीरेन्द्र प्रकाश द्विवेदी 
     (राष्ट्रीय प्रमुख)

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने