बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गुरुवार कोजेहादी छांगुर बाबा प्रकरण में निलंबित स्वाट प्रभारी अब्दुल रहमान सिद्दीकी की तुरंत गिरफ्तारी, नार्को टेस्ट और उसकी अवैध गतिविधियों की गहन जांच की मांग की है। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि गाजियाबाद की पीड़ित हिंदू बेटियां आज भी न्याय की प्रतीक्षा में हैं, जबकि छांगुर बाबा और उसके सिंडिकेट ने अरबों की अवैध संपत्ति अर्जित कर रखी है। विधायक ने कहा कि अब्दुल रहमान सिद्दीकी की पत्नी भी इस नेटवर्क में शामिल है और पूर्व पुलिस आयुक्त की मिलीभगत से उसे महत्वपूर्ण पद और गैलेंट्री अवार्ड जैसे सम्मान के लिए नामित किया गया था, जो पुलिस प्रशासन की छवि पर गंभीर प्रश्नचिह्न है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know