बलरामपुर- सदर विधायक पलटूराम जनता की समस्या को दूर करने के लिए प्रयासरत हैं। सदर विधायक ने गुरुवार को सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। विधायक ने उनसे मिलकर बलरामपुर झारखंडी समपार फाटक पर ऊपरगामी सेतु बनवाने के लिए निवेदन किया है। उन्होंने बताया कि सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री से मिलकर बताया गया कि बलरामपुर झारखंडी समपार फाटक निरंतर बंद होने से आमजन को गंभीर समस्या होती है। यह मार्ग बहराइच श्रावस्ती तुलसीपुर को जोड़ने वाली लाइफ लाइन सड़क है। उन्होंने कहा कि समपार फाटक निरंतर बंद होने से एम्बुलेंस, पुलिस, छात्र-छात्राएं एवं ड्यूटी पर जाने वाले कर्मचारियों के साथ-साथ लोगों को भी काफी परेशानी होती है। मरीज को अस्पताल पहुंचने में देर होने पर उनकी मौत हो जाती है इसलिए ऊपरगामी सेतु का निर्माण कराया जाए वही सदर विधायक ने इटियाथोक बाजार जर्जर सकरे पुल का निर्माण करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जर्जर व सकरा पुल होने से कभी भी दुर्घटना हो सकती है। कहा कि बड़े वाहन के आवागमन में काफी दिक्कत होती है वही चार पहिया वाहन एक साथ आवागमन नहीं कर सकते हैं। सदर विधायक ने सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री से दोनों समस्याओं के निदान की मांग की है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know