लोनी। बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़
टीला मोड़ थाना पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
एसीपी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार दिन ढले पुलिस टीम कोयल इंक्लेब सोसायटी के सामने वाहन चेक‌िंग अभियान चला रही थी इसी दौरान बाइक पर सवार दो व्यक्ति आए पुलिस ने उन्हे चेकिंग के लिए रोका पर वह भागने का प्रयास करने लगे पुलिस ने मुस्तैदी के साथ कुछ ही दूूरी पर दोनों को धर दबोचा। जांच करने पर बाइक चोरी की निकली तथा दोनों शातिर वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं। कडी पूंछताछ में दोनों ने अपने नाम राहुल पुत्र सोरन सिंह एवं कृष्णा उर्फ चेतू पुत्र सुरेश निवासी तिरंगा कॉलोनी फरुखनगर बताया तथा दोनों चोरों ने यह भी  बताया कि यह बाइक दोनों ने रैकी कर दिल्ली से चोरी की थी पुलिस कार्रवाई कर दोनों चोरों को जेल भेज दिया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने