लोनी। बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़
लोनी शनिवार को सिधार्थ गौतम ने प्रेस वार्ता में बताया कि 21 जून को थाना लोनी पर एक पीड़ित द्वारा तहरीर दी गयी कि चार मनचले युवकों द्वारा वादी की नाबालिक पुत्री के साथ आते-जाते छेडछाड करना व अश्लील हरकत करना तथा विरोध करने पर मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना लोनी में शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर चारों युवकों के विरुध धारा पोक्सो अधिनियम के अन्तर्गत रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में थी आरोपी फरार चल रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने नाजिम पुत्र सलीम निवासी चिरौडी 18 वर्ष आसिफ पुत्र सलीम निवासी चिरौडी 19 वर्ष कैफ पुत्र शौकिन निवासी गांव चिरौडी 18 वर्ष 4.शारिक पुत्र अब्दुल वहाब निवासी गांव रटोल थाना खेकडा बागपत 19 वर्ष को थाना लोनी क्षेत्र के खडखडी अंडरपास से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तों से पूछताछ पर अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए बताया कि वादी की परचून की दुकान थी जिस पर वादी की लडकी भी बैठती थी जिससे हम आते जाते बातचीत करते थे । एक दिन मौका पाकर वादी की लडकी के साथ गलत काम कर दिया और धमकी देकर वहाँ से भाग गये थे । पुलिस ने चारों दुष्कर्मियों को जेल भेज दिया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने