उतरौला बलरामपुर- मंगलवार को हाटन रोड पर स्थित सरकारी बीज गोदाम पर चयनित किसानों को निःशुल्क बीज वितरण किया गया।
केन्द्रीय एवं राज्य पोषित योजनांतर्गत किसानों को उन्नत किस्मों के मूंग,उड़द, एवं मूंगफली की बीज का मिनीकिट वितरण किया गया। इस कार्य क्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि मेला राम वर्मा ने रहे मौजूद और किसानों को बीज वितरित करते हुए कृषि के सतत विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।मेला राम वर्मा ने कहा कि कृषि क्षेत्र को आत्म निर्भर बनाने और किसानों की आम दनी दोगुनी करने के लक्ष्य के साथ सरकार विभिन्न योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचा रही है। इस बीज का वितरण योजना से किसानों को कम लागत में उच्च गुणवत्ता वाले बीज मिलेंगे, जिससे उपज में वृद्धि होगी और लाभ भी मिलता रहेगा। इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (NFSN M) योजना के जनपद सलाहकार डॉक्टर अरु णेश मणि त्रिपाठी, तक नीकी, सहायक अब्दुल जलील,अमित पांडेय, विषय वस्तु विशेषज्ञ अनिल खन्ना, बीज गोदाम प्रभारी डाक्टर जुगुल किशोर सहित विकास खण्ड उतरौला के समस्त स्टाफ व कृषि विभाग के अन्य अधि कारी गण मौजूद रहे।इस कार्यक्रम के दौरान किसानों को उर्द,मूंग, अरहर एवं मूंगफली जैसी दलहनी फसलों के बीज वितरित किए गए, जो खरीफ सत्र में अधिक उत्पादन देने वाले प्रमाणित बीज हैं।
बीज मिनी किट वितरण से क्षेत्र के दयाचन्द वर्मा, बलराम, सोहरता देवी, अशर्फी अली, राम गोपाल, विजय कुमार, सिरताज अली, राजेन्द्र प्रसाद, रामदीन,शब्बीर हसन, मेराज अहमद, देवता प्रसाद, प्रेमसागर, मंजूर अहमद, गणेश दत्त मिश्रा, कमलेश शुक्ला, गीता पांडेय, छेदी लाल, रियाजुद्दीन सहित सैकड़ों किसानों ने लाभ प्राप्त किया। बीज गोदाम प्रभारी जुगुल किशोर ने बताया कि यह योजना कृषकों को स्वावलंबी बनाने, उत्पादन लागत घटाने तथा आधुनिक कृषि तकनीकों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज, समय पर खाद, कीटनाशक और तकनीकी मार्गदर्शन उपलब्ध कराना प्राथमिकता है।
ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए शासन-प्रशासन का आभार जताया और उम्मीद जताई कि आगे भी इसी तरह योजनाओं का लाभ पारदर्शिता से मिलता रहेगा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know