उतरौला बलरामपुर - मोहल्ला रफी नगर के निवासी हकीकुल्ला ने एक प्रार्थना पत्र थाना कोतवाली उतरौला में देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कि 20 दिसम्बर 2013 को कुछ लोगों ने चेहरा बदल कर थाना क्षेत्र के बसावन बनकट में स्थित तीन बीघा जमीन को 45 लाख में देने का वादा किया था। इसके लिए पन्द्रह लाख रुपये एडवांस में ही ले लिए गए थे। कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन के मालिक ननकन के स्थान पर अन्य व्यक्ति को खड़ा कर उपनिबंधक कार्यालय में एग्रीमेन्ट करा लिया गया था। पुलिस ने शुक्रवार को अरशद निवासीमोहल्ला सुभाष नगर सहित आठ लोगों के विरुद्ध जाल साजी, कूट रचना, धोखा धड़ी व साजिश रचने का मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में नामजद अरशद, अरमान, गुलाम अली मुराद अली, भास्कर सिंह, सीता राम, ननकन व शहाबुद्दीन को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया है। अभियुक्त अरशद ने पूछताछ करने पर बताया कि हकीकुल्ला को जमीन दिलाने के लिए गुलाम अली व मोहम्मद अर मान ने सम्पर्क किया था। बसावन बनकट में तीन बीघा जमीनदिलाने की बात की गई थी। हम तीनों ने हकीकुल्ला व उनके पुत्र को जमीन दिखाया। जमीन पसन्द आने पर हम लोगों ने उन्हें शहाबुद्दीन व मुराद अली से मिलाया, और बताया कि जमीन यही दिलायेंगे। उसके बाद इन लोगो ने सीताराम जायसवाल जो कि गाटा संख्या151मि0/0.2430 के खाता धारक नन कन पुत्र रामचरित्र को जानने की वजह से सम्पर्क कर जमीन का सौदा पैंतालीस लाख में तय हो गया। जिसमें पन्द्रह लाख रुपये अग्रि म व तीन साल केअन्दर पूरा रुपया देकर बैनामा कराने का इकरारनामा करने की बात कही गयी। जमीन का सौदा तय हो जाने के उपरान्त जमीन के मालिक नन कन ने अपने खाते में छह लाख  प्राप्त किया व शहाबुद्दीन ने पांच लाख अपने खाते में लिया। हकीकुल्ला ने अरशद, गुलाम अली, अरमान,शहाबुद्दीन व मुराद अली को चार लाख नगद दिया गया था। पैसा मिलने के बाद  सीताराम जायसवाल ने भाष्कर सिंह से सम्पर्क कर फर्जी ननकन पुत्र रामचरित्र बनाने के लिए एक और व्यक्ति की व्यवस्था बनाने को कहा। भाष्कर सिंह ने धर्मेन्द्र कुमार सिंह उर्फ डी के को फर्जी ननकन बनने के लिए तैयार किया।ननकन का फर्जी आधार कार्ड धर्मेन्द्र कुमार सिंह उर्फ डी के सिंह की फोटो लगाकर तैयार कर 20 दिसम्बर 2023 को उप निबंधक कार्यालय में हकीकुल्ला के पक्ष में डी के सिंह ने फर्जी ननकन बनकर इकरारनामा कर दिया गया है, तथा पन्द्रह लाख को आपस में बांट लिया गया है।आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले टीम में प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह,अति रिक्त निरीक्षक मृत्युंजय सिंह, उप निरीक्षक हीरा लाल, संतोष कुमार सिंह,अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार यादव, कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार, अनुभव सिंह, धीरेन्द्र पटेल, सुरेन्द्र यादव, राहुल त्रिवेदी, अजय विश्वकर्मा भी शामिल रहे।

            हिन्दी संवाद न्यूज से
           असगर अली की खबर
             उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने