उतरौला बलरामपुर - छः मोहर्रम बुधवार की रात्रि में नगर के अजादारों ने लश्करे हुसैनी के अलमदार हजरत अब्बास की याद में अलम फातहे फुरात का जुलूस नगर के मरहूम शौकत हुसैन जाफरी के अज़ा खाने से निकाला गया। जुलूस से पूर्व एक मज लिस का आयोजन किया गया। इमामे जुमा मौलाना सैय्यद मोहम्मद अली ने मजलिस को खिताब करते हुए कहा कि इमाम हुसैन अलै हिस्सलाम और फौज के अलमदार हजरत अब्बास की शहादत बयां की। जिसे सुनकर आजादारों की आंखों से आंसू छलक उठे। मज लिस के बाद जुलूस फातहे फुरात का अलम मुबारक बाहर लायागया जिसकी जियारत करने के लिए मौजूद अजादार बेकरार हो गए। मरहूम अनीस हुसैन प्यारे के अज़ाखाने से छोटे-छोटे बच्चे अपने हाथों में मशाल और कूज़ा लिए या सकीना या अब्बास की सदाएं बुलन्द कर रहे थे। सैकड़ों की संख्या में अजादारों ने ज़ियारत की। जियारत के साथ अंजुमन कमरे बनी हाशिम के मास्टर शारिब, इफ़्फू जाफरी, अलीहसन,जाफर,अनीस उतरौलवी, अली जाफरी, मुस्य्यब जाफरी आदि लोगों ने हज़रत सकीना व हज़ रत अब्बास की याद में दर्द भरे नोहे पढ़े। अज़ा दारो ने मातम कर कर्ब ला के शहीदों की शहा दत का गम मनाया गया। या सकीना या अब्बास की सदाओं के साथ अलम फातहे फुरा त को देखकर अजादारों के आंसू निकल रहे थे। अलम फातहे फुरात का जुलूस नाजिम हुसैन के इमामबाड़े से होता हुआ मुख्य मार्ग से होकर कस्बा चौकी के बगल से सुभाष नगर में स्थित मरहूम तौकीर हुसैन के इमामबाड़े में जाकर सम्पन्न हुआ। इस मौके पर इमामिया ट्रस्ट के अध्यक्ष ऐमन रिज़वी, डॉक्टर अली नवाज, सैय्यद तवक्कल हुसैन रिज़वी, किशवर हुसैन, समीर रिज़वी, डॉक्टर आरिफ रिज़वी, सिज्जू रिज़वी, नुसरत हुसैन, आदिल हुसैन, वारिस फरमान, मोजिज हैदर, सलमान रिज़वी, जूलि यस जाफरी, सैफ रिज़ वी कफीलअब्बास नुसरत हुसैन, डॉक्टर नेहाल रिज़वी, समन हैदर, दानिश रिज़वी, अम्मार रिजवी,अली मुर्तुजा, हसनैन आब्दी, अनीसुल हसन, रज्जब जाफरी, अली अब्बास, अम्बर रिज़वी, हानी जाफरी,नय्यर जाफरी, जमीन अब्दी, तालिब रिज़वी, मीनू रिज़वी, रिजवान रिज़वी, अश रफ रिज़वी, जिशान आब्दी, अली कैसर, सबील अब्बास सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। सुरक्षा के दृष्टिगतजुलूस के समय पुलिसप्रशासन भी मुस्तैद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know