सड़क के साथ आवागम के संसाधन भी बेहतर कर रही है प्रदेश सरकार-असीम अरुण
मंत्री ने पांच नई बसों को किया रवाना, जल्द मिलेंगी 18 नई बसें
डिपो के बेड़े में शामिल होंगी 5 नई वातानुकूलित बसें
लखनऊ: 02 जुलाई, 2025
प्रदेश सरकार नागरिकों के लिए लगातार आधारभूत सुविधाओं को विकसित कर रही है। सड़क के साथ आवागम के साधन को और बेहतर कर सरकार नई बसों का संचालन भी कर रही है। यह बातें प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरुण ने रोडवेज बस स्टैंड सरायमीरा, कन्नौज से ग्रामीण सेवा की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते समय कहीं।
श्री असीम अरुण ने इस अवसर पर कहा कि बेड़े में जो नई बसें शामिल होंगी, उसमें से पांच वातानुकूलित बसें होंगी। यही प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत का संकल्प है, जिसमें समाज के हर वर्ग को समानता का अवसर प्राप्त होगा।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनपद वासियों के लिए बहुत ही खुशी का दिन है कि अब ग्रामीण क्षेत्रों से होकर भी प्रदेश के अलग अलग जनपदों में लोग यात्रा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि आज कन्नौज से 5 साधारण नई बसो का संचालन शुरू किया गया है। यह बसे कन्नौज, फर्रूखाबाद, बरेली, हरदोई, शाहजहांपुर, सीतापुर, इटावा आदि जनपदों के लिए संचालित की गई हैं। आगामी दिवस में कन्नौज डिपो को 18 नई बसें प्राप्त होंगी, इनमें पांच वातानुकूलित बसें शामिल होंगी।

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know