बार और बेंच के बीच समन्वय स्थापित करने पर दिया गया जोर


जलालपुर (अंबेडकर नगर)। तहसील सभागार में मंगलवार को अधिवक्ता संघ द्वारा नवनियुक्त तहसीलदार गरिमा भार्गव के स्वागत एवं परिचय हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बार काउंसिल अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने की।

बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बार और बेंच के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखने और मिलकर न्यायिक प्रक्रिया को सरल व त्वरित बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। तहसीलदार गरिमा भार्गव ने भी अधिवक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए कहा कि तहसील में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण प्राथमिकता होगी।

इस अवसर पर पूर्व बार काउंसिल अध्यक्ष संत प्रसाद पांडे, वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश यादव, पंकज मिश्रा, राजदेव सिंह, सत्य प्रकाश मिश्रा, सुमित सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने