बलरामपुर- घटना इस प्रकार है कि दिo 19.06.2025 को वादिनी श्रीमती लीलावती पत्नी महाबली निवासी मलगहिया पोस्ट ढेकारी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर की तहरीरी सूचना के आधार पर कि मेरी पुत्री की शादी करीब डेढ़ वर्ष पहले अनिल कुमार पुत्र राधेश्याम उर्फ बाबूलाल निवासी गनवरिया बुजुर्ग थाना रेहरा बाजार बलरामपुर के साथ हुई थी। मेरी पुत्री को दहेज के लिए मारते-पीटते थे, दिनांक 21.08.2024 की रात्रि में राधेश्याम उर्फ बाबूलाल, अनिल कुमार, आरती देवी व उनकी 04 पुत्रियों ने मिलकर मेरी लड़की को सोते समय ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया गया है उपचार के दौरान पीड़िता की मृत्यु दिनांक 26.08.2024 को हो गई थी। सूचना के आधार पर थाना रेहरा बाजार पर मु0अ0सं0 109/2025 धारा 80(2), 85 बी0एन0एस0 व 3/4 डीपी एक्ट पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही थी।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा थाना रेहरा बाजार क्षेत्रांतर्गत हुई उक्त दहेज हत्या की घटना के अऩावरण हेतु टीमें गठित कर दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेंद्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीo दुर्गेश सिंह थाना रेहरा बाजार  के नेतृत्व मे आज दिनांक 02.07.2025 को थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुoअoसंo 109/2025 धारा 80(2), 85 बी0एन0एस0 व 3/4 डीपी एक्ट से संबंधित 04 अभियुक्तों 1. राधे श्याम उर्फ बाबूलाल पुत्र स्व0- बेंचन, 2. अनिल कुमार पुत्र राधे श्याम उर्फ बाबूलाल 3. आरती देवी पत्नी राधे श्याम उर्फ बाबूलाल, 4. रेशमा पुत्री राधे श्याम उर्फ बाबूलाल  निवासीगण ग्राम गनवरिया बुजुर्ग थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर  व 01 बाल अपचारी को ग्राम गनवरिया से गिरफ्तार किया गया। 
अभियुक्तगणों से कड़ाई से पूंछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि मेरे बेटे अनिल को करीब डेढ़ साल पहले वादी की पुत्री उतरौला बस स्टैण्ड पर मिली थी जिसे घर लाकर दोनों ने मंदिर में शादी कर ली लेकिन हमे कोई दान-दहेज नही मिला अगर हम अपने बेटे की शादी कहीं और करते तो दहेज मिलता। दहेज के लिए हम लोग दबाव बनाते थे लेकिन उसके घरवाले दहेज नही दे रहे थे। दिनांक 21.08.2024 की रात्रि दहेज की मांग करते समय साहब गुस्से में ये घटना हुई। 

        हिन्दी संवाद न्यूज से
         रिपोर्टर वी. संघर्ष
            बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने