उतरौला बलरामपुर - थाना कोतवाली उतरौ ला में अवैध धर्मांतरण से जुड़े एक बड़े मामले में यू पी की ए टी एस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी जलालुद्दीन उर्फ पीर छांगुर बाबा और नीतू उर्फ नसरीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्यवाही थाना ए टी एस लखनऊ में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 08/2024  अन्तर्गत की गई है। जिसमें आई पी सी की धाराएं 121ए,153 ए, 417, 420 के तहत विधि विरुद्ध धर्मसंपरि वर्तन प्रतिषेध अधिनिय म 2021 की धाराएं 3/ 5 (1), 5 (2), 5 (3), 8 (1) भी शामिल हैं।
यू पी ए टी एस ने 5 जुलाई 2025 को इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के पश्चात 10 जुलाई 2025 कोमामले को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है,जहां से न्यायालय के द्वारा दोनों को 16 जुलाई 2025 तक एक सप्ताह केलिए पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के द्वारा इस मामले में गहन जांच के निर्देश पहले से ही दिए जा चुके हैं। विशेष रूप से पूरे नेटवर्क, विदेशी व देशी फंडिंग स्रोत, स्लीपर सेल जैसी गति विधियों तथा शामिल व्यक्तियों की गहराई से छानबीन की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा कि जलालुद्दीन उर्फ पीर छांगुर बाबा पर पहले भी अवैध तरीके से धर्मांतरण, लव जिहाद, हवाला, और आतंक से सहानु भूति रखने जैसे गम्भीर आरोप लग चुके हैं। वहीं, नीतू उर्फ नसरीन के माध्यम से महिलाओं और बच्चों को भी निशाना बनाने की रणनीति अपनाई जा रही थी, ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है। ए टी एस को एक सप्ताह के लिए पुलिस कस्टडी से इस पूरे रैकेट की जड़ों तक पहुंचने की उम्मीद जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में नेटवर्क के अन्य सदस्य, फंडिंग चैनल,और विदेश से सम्पर्क जैसी कड़ियों का खुलासा सम्भव है। इस गिरफ्तारी के बाद जनपद बलरामपुर की प्रशासन और पुलिस तंत्र ने सतर्कता को और बढ़ा दी है। धर्मांतरण से प्रभावित गांवों और संदिग्ध ठिकानों पर भी नजर रखी जा रही है।

              हिन्दी संवाद न्यूज से
             असगर अली की खबर
              उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने