बलरामपुर- अगस्त का पहला सप्ताह विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान प्रसूता व धात्री महिलाओं के बीच स्तनपान को बढ़ावा देने, शिशुओं, नन्हें बच्चों को बीमारी और कुपोषण से बचाने और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने का प्रयास किया जाएगा। विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 से 7 अगस्त तक सीएचसी , पीएचसी ,जिला चिकित्सालयों में जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन किए जा रहे हैं । शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय विश्व स्तनपान के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी द्वारा किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि विश्व स्तनपान सप्ताह का उद्देश्य प्रसूता व धात्री महिलाओं के बीच स्तनपान के लिए जागरूकता बढ़ाना है, क्योंकि यह बच्चों के साथ-साथ माताओं के स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी है। बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्तनपान की जिम्मेदारी माता के साथ साथ परिवार व मुख्य रूप से पिता की भी होती है। पिता द्वारा बच्चे की माता की देखभाल करना, माता को बच्चे के साथ अधिक समय व्यतीत करने व उचित तरीके से स्तनपान कराने प्रोत्साहित करना आदि तरीके से भूमिका निभाया जाता है। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार चौधरी, डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, डीएमओ राजेश पाण्डेय, डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, अविनाश सिंह, विदेह पाण्डेय, आलोक रंजन पाण्डेय, डॉ श्याम जी श्रीवास्तव, सिद्धार्थ गुप्ता , नसीम आदि उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know