बलरामपुर- पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह उर्फ शैलू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया कि उत्तर प्रदेश में हमारी बात कृषि मंत्री एवं सहकारिता मंत्री से विगत दिनों में 2-2 बार हो चुकी है, उन लोगो ने बताया कि प्रदेश में खाद के बिक्री की किसी तरह की कोई कमी नही है, लेकिन बलरामपुर जनपद में पता नही क्यों खाद के लिए मारा-मारी हो रही है। यह सरकार को बदनाम करने की बड़ी साजिश की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा पर्याप्त एलाण्टमेंट समय पर ना करना, निजी दुकानदारों पर जबरदस्ती का दबाव बनाना जिससे डर कर वह खाद की बिक्री नही कर पा रहे है। समितियों पर सपाईयों द्वारा जबदस्ती खाद उठाकर स्टोर करना, अपने कार्यकर्ताओं को लाइन में लगाकर भी कई तरह की फारमेल्टी के नाम पर परेशान करना, आम किसान भी इससे प्रभावित हो रहा है, ताकि सरकार की बदनामी हो सके, ये केवल बलरामपुर में ही हो रहा है। प्रशासन कान में तेल डालकर सो रहा है, सरकार द्वारा सारी व्यवस्था होने के बाद भी हम बदनामी झेलने को मजबूर हो रहे है, सपाईयों द्वारा हमारी सरकार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।

               हिन्दी संवाद न्यूज से
                रिपोर्टर वी. संघर्ष
                  बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने