पन्ना पुलिस द्वारा "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के तहत जिलेभर में आयोजित किये गये नशा मुक्ति हस्ताक्षर कार्यक्रम।
मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा संपूर्ण राज्य में संचालित *"नशे से दूरी है जरूरी"* जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत, पन्ना जिले में पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन में यह अभियान निरंतर रूप से व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है।
यह जनजागरूकता अभियान 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक संचालित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जागरूकता रैलियाँ, पंपलेट वितरण, नुक्कड़ नाटक, शैक्षणिक संस्थानों में कार्यक्रम तथा हस्ताक्षर अभियान जैसे रचनात्मक आयोजन किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में आज दिनांक 24 जुलाई 2025 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नशा मुक्ति हस्ताक्षर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनका उद्देश्य केवल संकल्प लेना नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग को नशा विरोधी चेतना से जोड़ना रहा।
*पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना* में आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने "नशा मुक्त मध्यप्रदेश" के संकल्प को समर्थन देते हुए हस्ताक्षर किए। सभी ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और समाज को भी इसके दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए जन-जागरूकता फैलाएंगे।
उपस्थित जनों को नशे के शारीरिक, मानसिक व सामाजिक प्रभावों की जानकारी दी गई और यह संदेश दिया गया कि –
"हमारा है यही संदेश – नशामुक्त हो मध्यप्रदेश"।
थाना कोतवाली परिसर में ग्राम रक्षा समिति एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों के साथ नशा मुक्ति हस्ताक्षर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इन समितियों के सदस्यों को अभियान की जानकारी दी गई और नशे के खिलाफ जन-जागरूकता फैलाने में उनकी भूमिका को रेखांकित किया गया।
सभी सदस्यों ने हस्ताक्षर करते हुए यह प्रतिबद्धता दोहराई कि वे अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक व्यक्तियों को इस अभियान से जोड़ेंगे और नशे के विरुद्ध समाज में माहौल बनाएंगे।
धरमपुर थाना परिसर मे ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यो के साथ नशामुक्ति हस्ताक्षर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिनको नशे के दुष्परिणामो एवं मध्य प्रदेश पुलिस के इस अभियान की जानकारी देते हुय़े उक्त अभियान मे सक्रिय भूमिका निर्वाहन हेतु प्ररित किया गया एवं धरमपुर के स्थानीय विद्यालय में निबंध लेखन एवं ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपने रचनात्मक विचारों, लेखन शैली तथा चित्रों के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों पर अपनी गहरी समझ और चिंता को अभिव्यक्त किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों के माध्यम से समाज में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाना और भावी पीढ़ी को स्वस्थ, सकारात्मक एवं नशामुक्त जीवन की दिशा में प्रेरित करना था।
थाना अजयगढ़ परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एनसीसी कैडेट्स, स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रतिनिधि, पत्रकारगण तथा वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया।
सभी प्रतिभागियों ने "नशामुक्त मध्यप्रदेश" के संकल्प को समर्थन देते हुए हस्ताक्षर किए और अपने नशामुक्त रहने के संकल्प को सार्वजनिक रूप से व्यक्त किया।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से प्रेरित किया गया कि वे इस संदेश को गाँव-गाँव और घर-घर तक पहुँचाएं ताकि समाज में व्यापक चेतना उत्पन्न हो।
थाना सलेहा क्षेत्र में ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों के साथ नशा मुक्ति हस्ताक्षर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
साथ ही, एक स्थानीय विद्यालय में स्लोगन व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति विषय पर चित्रों व नारों के माध्यम से रचनात्मक अभिव्यक्ति दी।
इस आयोजन ने छात्र समुदाय में नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में विशेष भूमिका निभाई।
थाना बृजपुर में भी ग्राम रक्षा समिति, नगर समिति एवं वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में नशा मुक्ति हस्ताक्षर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सभी ने सक्रिय रूप से अभियान में सहभागिता की और नशा मुक्ति का संकल्प लेते हुए समाज में जागरूकता फैलाने का वचन दिया।
पन्ना जिले में "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान जनसहयोग और विभागीय सक्रियता से एक व्यापक सामाजिक आंदोलन का रूप ले रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know